उत्तराखंड Switch to English
मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने की योजना
चर्चा में क्यों?
हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन विभाग को मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिये कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश जारी किये थे।
- यह निर्देश उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में तेंदुओं द्वारा बच्चों पर हमला करने की बढ़ती घटनाओं के बाद आया है।
मुख्य बिंदु:
- अधिकारियों को मानव-वन्यजीव संघर्ष में मारे गए लोगों के परिवारों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को 4 लाख रुपए से बढ़ाकर 6 लाख रुपए करने का प्रस्ताव तैयार करने के लिये कहा गया है।
- मुख्यमंत्री ने इस संबंध में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी।
वन्यजीव पुनर्वास और बचाव केंद्र
- ये उन असहाय वन्यजीवों की देखभाल करने के लिये महत्त्वपूर्ण सुविधाएँ हैं जो एक दुर्घटना में घायल हुए हैं या जिन्हें अवैध रूप से शिकार या कैद करने का प्रयास किया गया है और जिन्हें तत्काल चिकित्सा देखभाल एवं पुनर्वास की आवश्यकता है।
Switch to English