उत्तर प्रदेश Switch to English
कोरोना की स्वदेशी दवा ‘उमीफेनोविर’
चर्चा में क्यों?
हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ द्वारा कोविड-19 की स्वदेशी दवा ‘उमीफेनोविर’ बनाने का दावा किया गया है।
प्रमुख बिंदु
- दरअसल सीडीआरआई द्वारा किये गए उमीफेनोविर के तीसरे चरण का ट्रायल सफल रहने के बाद यह दावा किया जा रहा है कि यह दवा कोरोना के हल्के व लक्षणरहित रोगियों के इलाज में बहुत प्रभावी है। साथ ही, उच्च जोखिम वाले रोगियों के लिये रोगनिरोधी के रूप में उपयोगी है। यह पाँच दिन में वायरस लोड खत्म कर देती है।
- उमीफेनोविर सार्स कोव-2 वायरस के सेल कल्चर को बेहद प्रभावी तरीके से नष्ट करती है एवं मानव कोशिकाओं में इस वायरस के प्रवेश को रोकती है।
- उमीफेनोविर एक व्यापक स्पेक्ट्रम एंटीवायरस दवा है, जिसका रूस, चीन सहित अन्य देशों में कई वर्षों से एन्फ्लुएंजा और निमोनिया के लिये एक सुरक्षित दवा के रूप में उपयोग किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश Switch to English
अलीगढ़ में विश्वविद्यालय का शिलान्यास
चर्चा में क्यों?
14 सितंबर, 2021 को अलीगढ़ के मूसेपुर गाँव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया गया एवं डिफेंस इंडस्ट्रियल के अलीगढ़ नोड की प्रगति का अवलोकन किया गया।
प्रमुख बिंदु
- यह विश्वविद्यालय आधुनिक शिक्षा तथा डिफेंस मैन्युपैक्चरिंग से जुड़ी टेक्नोलॉजी व मैनपॉवर के विकास का बड़ा केंद्र बनेगा।
- उल्लेखनीय है कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, जिन्होंने वर्ष 1915 में काबुल में भारत की पहली अंतरिम सरकार का गठन किया था। इस सरकार में राष्ट्रपति स्वयं राजा महेंद्र प्रताप तथा प्रधानमंत्री बरकतुल्ला थे।
- इसके अलावा 1000 एकड़ में खैर रोड पर अंडाला में डिफेंस कॉरिडोर विकसित किया जाएगा, जिसके विकास की ज़िम्मेदारी यूपीडा को दी गई है।
- उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड में छोटे हथियार, ड्रोन, एयरोस्पेस, मेटल कंपोनेंट, डिफेंस पैकेजिंग के लिये नए उद्योग लगाए जा रहे हैं, इससे अलीगढ़ और आसपास के क्षेत्र की नई पहचान स्थापित होगी।
- उत्तर प्रदेश रक्षा गलियारा के तहत राज्य के 6 शहरों में रक्षा गलियारा विकसित करने की योजना है। ये छह शहर हैं- लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, चित्रकूट एवं झाँसी।
Switch to English