उत्तर प्रदेश Switch to English
उत्तर प्रदेश में निवेश में उल्लेखनीय वृद्धि का अनुभव
चर्चा में क्यों?
भारत के प्रधानमंत्री 19 से 21 फरवरी, 2024 तक लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (IGP) में आयोजित होने वाले ग्राउंडब्रेकिंग समारोह में 10.11 लाख करोड़ रुपए के निवेश को धरातल पर लाने के लिये "भूमि पूजन" करेंगे।
मुख्य बिंदु:
- इन परियोजनाओं में गैर-नवीकरणीय ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी, ऑटोमोबाइल और फिल्म सिटी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में 14,000 से अधिक इकाइयाँ शामिल हैं।
- यह 29 जुलाई, 2018 को लखनऊ में आयोजित पहले ग्राउंडब्रेकिंग समारोह में 60,000 करोड़ रुपए से अब 10.11 लाख करोड़ रुपए तक एक बड़ा निवेश होने जा रहा है।
- राज्य सरकार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर एक प्रदर्शनी भी तैयार की है, जिसमें स्विट्ज़रलैंड के ईटीएच ज्यूरिख विश्वविद्यालय की एक टीम शामिल है।
- फिल्म सिटी परियोजना, जो 1,500 करोड़ रुपए के निवेश के साथ 230 एकड़ से अधिक भूमि में स्थापित की जाएगी, राज्य में सबसे आकर्षक निवेशों में से एक है।
Switch to English