यह उत्तराखंड की एक अस्थिर हिमालयी नदी है और गंगा की दो मुख्य धाराओं में से एक है।
भागीरथी नदी का उद्गम 3892 मीटर की ऊँचाई पर, गौमुख नामक स्थान पर गंगोत्री ग्लेशियर के तल से होता है तथा 350 किलोमीटर विस्तृत गंगा डेल्टा में फैलकर अंततः बंगाल की खाड़ी में गिरती है।