नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

बिहार स्टेट पी.सी.एस.

  • 07 Mar 2024
  • 0 min read
  • Switch Date:  
बिहार Switch to English

प्रधानमंत्री ने बिहार में परियोजनाओं का अनावरण किया

चर्चा में क्यों?

हाल ही में प्रधानमंत्री ने बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले में 12,800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का अनावरण किया।

मुख्य बिंदु:

  • प्रधानमंत्री ने पश्चिम चंपारण के ज़िला मुख्यालय बेतिया में 'विकसित भारत-विकसित बिहार' नामक एक समारोह में परियोजनाओं का अनावरण किया।
  • उन्होंने आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया:
    • रेल, सड़क, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस से संबंधित कई बुनियादी ढाँचा परियोजनाएँ।
    • पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान एवं देवरिया में शहरी गैस वितरण परियोजना तथा सुगौली एवं लौरिया में अनाज आधारित इथेनॉल सुविधाएँ।
    • पटना में दीघा-सोनेपुर रेल-सह-सड़क पुल के समानांतर गंगा नदी पर छह-लेन केबल पुल का निर्माण और NH-19 बाईपास के बाकरपुर हाट-मानिकपुर खंड को चार लेन का बनाना।
    • 96 किमी लंबी गोरखपुर कैंट वाल्मिकी नगर रेल लाइन का दोहरीकरण और विद्युतीकरण तथा बेतिया स्टेशन का पुनर्विकास।
  • उन्होंने उद्घाटन किया:
    • राष्ट्रीय राजमार्ग-28A के पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल खंड को दो लेन का और NH-104 के शिवहर-सीतामढ़ी खंड को दो लेन का बनाया जाएगा।
    • 109 किलोमीटर लंबी इंडियन ऑयल की मुज़फ्फरपुर-मोतिहारी LPG पाइपलाइन जो राज्य और नेपाल में स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन तक पहुँच प्रदान करेगी।
    • मोतिहारी में इंडियन ऑयल का LPG बॉटलिंग प्लांट और स्टोरेज टर्मिनल।
    • बापूधाम मोतिहारी से पिपराहां तक 62 किमी लंबी लाइन और नरकटियागंज-गौनाहा खंड का आमान परिवर्तन।
  • उन्होंने नरकटियागंज-गौनाहा और रक्सौल-जोगबनी सेक्शन के लिये दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2