लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

हरियाणा स्टेट पी.सी.एस.

  • 07 Oct 2024
  • 0 min read
  • Switch Date:  
हरियाणा Switch to English

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: मतदान प्रतिशत

चर्चा में क्यों? 

हाल ही में हरियाणा में 15वाँ विधानसभा आम चुनाव हुआ, जिसका मतदान 5 अक्तूबर, 2024 को हुआ।

मुख्य बिंदु 

  • कुल मतदान प्रतिशत:
    • हरियाणा में विधानसभा चुनाव में 67.90% मतदान हुआ।
    • सर्वाधिक मतदान: सिरसा ज़िले में 75.36% मतदान हुआ।
    • न्यूनतम मतदान: फरीदाबाद ज़िले में 56.49% मतदान हुआ।
  • विधानसभा क्षेत्रवार मतदान विश्लेषण:
    • सर्वाधिक मतदान: ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में 80.61% मतदान हुआ।
    • न्यूनतम मतदान: बड़खल विधानसभा क्षेत्र में 48.27% मतदान हुआ।
  • मतदान आँकड़े:
    • हरियाणा में कुल मतदाता: 2,03,54,350
    • मत डाले गए: 1,38,19,776
      • पुरुष: 74,28,124
      • महिलाएँ: 63,91,534
      • तृतीय लिंग मतदाता: 118
  • मतों की गिनती 8 अक्तूबर, 2024 को होगी।

राज्य विधानसभाओं के निर्वाचन से संबंधित भारतीय संविधान के अनुच्छेद:

  • अनुच्छेद 170: यह अनुच्छेद राज्यों की विधान सभाओं की संरचना के बारे में प्रावधान करता है।
  • अनुच्छेद 171: यह अनुच्छेद राज्यों की विधान परिषदों की संरचना से संबंधित है।
  • अनुच्छेद 172: यह अनुच्छेद राज्य विधानमंडलों की अवधि के बारे में बताता है।
  • अनुच्छेद 173: इसमें विधानसभाओं और परिषदों की सदस्यता के लिये अर्हताओं का विवरण दिया गया है।
  • अनुच्छेद 174: इस अनुच्छेद में राज्य विधानमंडल के सत्रों के आह्वान और सत्रावसान के बारे में चर्चा की गई है।
  • अनुच्छेद 175: यह राज्य विधानमंडल में राज्यपाल के अभिभाषण का प्रावधान करता है।
  • अनुच्छेद 212: इसमें कहा गया है कि विधायिका की कार्यवाही की वैधता पर प्रश्न नहीं उठाया जा सकता।


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2