उत्तर प्रदेश Switch to English
IIIT-A ने QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग हासिल की
चर्चा में क्यों?
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद (IIIT,Allahabad) ने विश्व भर में 1,401 रैंकिंग हासिल की है और QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में समग्र श्रेणी में 46वाँ स्थान हासिल किया है
मुख्य बिंदु:
- QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग प्रत्येक वर्ष क्वाक्वेरेली साइमंड्स (Quacquarelli Symonds- QS) द्वारा जारी की जाती है।
- यह रैंकिंग विश्व भर के विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन और गुणवत्ता का मूल्यांकन करती है।
- इसकी कार्यप्रणाली अकादमिक प्रतिष्ठा, संकाय-छात्र अनुपात, नियोक्ता प्रतिष्ठा, स्थिरता, रोज़गार परिणाम, अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क, प्रति संकाय उद्धरण, अंतर्राष्ट्रीय संकाय अनुपात और अंतर्राष्ट्रीय छात्र अनुपात जैसे संकेतकों पर विचार करती है।
- वे विषय, क्षेत्र, छात्र शहर, बिज़नेस स्कूल और स्थिरता के आधार पर रैंकिंग प्रदान करते हैं
Switch to English