उत्तराखंड में मदरसे फिर से खुलेंगे | उत्तराखंड | 04 Apr 2025

चर्चा में क्यों?

3 अप्रैल 2025 को, उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने सरकार को एक मदरसे को खोलने का आदेश दिया, जिसे अधिकारियों ने कथित तौर पर "अवैध" रूप से संचालित करने के लिये बंद कर दिया था, बशर्ते कि संस्था राज्य सरकार की अनुमति के बिना इमारत में कोई स्कूल न चलाए।

मुख्य बिंदु

मदरसा 

\