नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

हरियाणा

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट अयोग्य घोषित

  • 08 Aug 2024
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में हरियाणा की विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दिया गया। 50 किलोग्राम की यह पहलवान स्वर्ण पदक मुकाबले में भाग लेने के लिये महत्त्वपूर्ण दूसरे वज़न वर्ग में जगह बनाने में असफल रही।

मुख्य बिंदु:

  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee- IOC) ने नियमों के अनुसार मैच के दिन अधिक वज़न होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया।
    • पहलवान, जिसकी नज़र स्वर्ण पदक पर थी, को अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिसका मतलब था कि वह एक रजत पदक भी नहीं प्राप्त कर सकती थी जो सेमीफाइनल जीत ने सुनिश्चित किया था
    • उन्होंने क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज़ को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल मुकाबला जीत लिया।
    • उन्होंने इस मुद्दे पर खेल पंचाट न्यायालय (Court of Arbitration for Sport- CAS) में अपील की है।

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee- IOC)

  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ओलंपिक खेलों का संरक्षक है, जिसकी स्थापना जून 1894 में हुई थी। यह एक गैर-लाभकारी स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय संगठन है।
  • इसका मुख्यालय ओलंपिक राजधानी, स्विट्ज़रलैंड के लुसाने में है।

खेल पंचाट न्यायालय (Court of Arbitration for Sport- CAS)

  • यह एक अंतर्राष्ट्रीय अर्द्ध-न्यायिक निकाय है जिसकी स्थापना खेल से संबंधित विवादों को मध्यस्थता के माध्यम से निपटाने के लिये की गई है।
  • इसका मुख्यालय लुसाने (स्विट्ज़रलैंड) में है और इसके न्यायालय न्यूयॉर्क शहर, सिडनी और लुसाने में स्थित हैं
  • वर्तमान ओलंपिक मेज़बान शहरों में अस्थायी न्यायालय स्थापित किये जाते हैं।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2