वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय का ब्राज़ील के साथ समझौता ज्ञापन | 27 Jul 2024

चर्चा में क्यों?

हाल ही में मेरठ स्थित श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय ने दोनों देशों के विद्यार्थियों के बीच शैक्षिक और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने के लिये ब्राज़ील के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं।

प्रमुख बिंदु:

  • इसका मुख्य ध्यान केंद्रण डेयरी, कृषि, जैवप्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्रों में विद्यार्थी और संकाय विनिमय कार्यक्रमों पर होगा।
  • दोनों देश संयुक्त सेमिनारों, कार्यशालाओं और नियमित कक्षाओं के माध्यम से उन्नत प्रौद्योगिकियों और नवाचारों पर सहयोग करेंगे।
  • इस साझेदारी को विद्यार्थियों के लिये उच्च गुणवत्ता वाली उच्च शिक्षा और अंतर्राष्ट्रीय अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।