न्यू ईयर सेल | 50% डिस्काउंट | 28 से 31 दिसंबर तक   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

हरियाणा

हरियाणा में उप-मंडल की स्थिति

  • 27 Dec 2024
  • 1 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि डहीना ब्लॉक को उप-मंडल का दर्जा दिया जाएगा।

मुख्य बिंदु

  • प्रमुख घोषणाएँ:
    • मोटलकलां गाँव में जल अवसंरचना का निर्माण किया जाएगा।
    • जाटूसाना में एक महाविद्यालय स्थापित किया जाएगा।
    • भूरथला डिस्ट्रीब्यूटरी का जीर्णोद्धार किया जाएगा तथा लुहाना गाँव को खालेटा से जोड़ने वाली जेएलएन नहर पर एक पुल का निर्माण किया जाएगा।
    • बास, पहराजवास, सुम्मा खेड़ा, रत्नाथल और लिलोध गाँवों में जलभराव की समस्या का समाधान करना।
  • मुख्यमंत्री ने 23 करोड़ रुपए से अधिक लागत की छह प्रमुख विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
    • उन्होंने नठेड़ा और सुर्खपुर गाँवों में उप-स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण के साथ-साथ गुडियानी और रत्नथल गाँवों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण की योजना की भी घोषणा की।



close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2