नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाएँ

  • 27 Feb 2025
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

छत्तीसगढ़ सरकार के अनुसार, पिछले छह वर्षों में छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं में 79,523 घटनाओं में 33,700 से अधिक लोगों की जान गई तथा 70,255 लोग घायल हुए।

मुख्य बिंदु

  • सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिये सरकारी योजनाएँ:
    • आयुष्मान भारत कार्ड धारक निर्धारित सीमा के भीतर सरकारी और निजी अस्पतालों में दुर्घटना से संबंधित चोटों के लिये मुफ्त चिकित्सा जाँच और उपचार का लाभ उठा सकते हैं।
  • हिट-एंड-रन मामलों के लिये मुआवज़ा:
    • केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वर्ष 2022 में हिट-एंड-रन पीड़ितों के लिये एक नई मुआवज़ा योजना शुरू की। 
    • इस योजना के अंतर्गत:
      • गंभीर चोट के लिये मुआवज़ा राशि 12,500 रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपए कर दी गई।
      • मृत्यु पर मुआवज़ा 25,000 रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए किया गया।
  • ब्लैक स्पॉट:
    • सरकार ने पूछताछ अवधि के दौरान छत्तीसगढ़ में 848 दुर्घटना-प्रवण "ब्लैक स्पॉट" की पहचान की।
    • ज़िम्मेदार निर्माण एजेंसियों द्वारा 790 स्थानों पर सुधारात्मक उपाय लागू किये गए हैं।

आयुष्मान भारत

  • 2018 में शुरू किया गया आयुष्मान भारत भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जो सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (UHC) के दृष्टिकोण को साकार करने के लिये राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 की सिफारिशों के अनुरूप है। 
  • यह पहल सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य व्यापक सतत देखभाल दृष्टिकोण के माध्यम से प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक स्तरों पर स्वास्थ्य सेवा पहुँच में सुधार करना है। 
  • आयुष्मान भारत में दो परस्पर संबंधित घटक शामिल हैं: 

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2