नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तर प्रदेश

अयोध्या में आध्यात्मिक पर्यटन का उदय

  • 05 Jan 2024
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

वर्ष 2024 में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और विकास कार्य पूरा होने के बाद से शहर में पर्यटन दस गुना बढ़ने की संभावना है।

  • राम मंदिर के उद्घाटन में 7,000 लोगों के आने की उम्मीद है। मंदिर खुलने के बाद, अयोध्या विकास प्राधिकरण के अनुसार अगले महीने (फरवरी) तक प्रत्येक दिन 3,00,000-5,00,000 आगंतुकों के आने की संभावना है।

मुख्य बिंदु:

  • भारत के अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की बहुप्रतीक्षित ‘प्राण प्रतिष्ठा’ (Consecration Ceremony) 22 जनवरी, 2024 को होगी।
  • मंदिर के उद्घाटन की तैयारी में शहर में बड़े सुधार हुए हैं:
    • अयोध्या के आध्यात्मिक पर्यटन में वृद्धि: राम मंदिर के उद्घाटन से पहले, अयोध्या में होटल की दरें कथित तौर पर बढ़ गईं है जिनमें से बहुत-सी पहले ही बुक हो चुकी हैं।
    • टेम्पल टाउन के लिये ट्रेनें: अमृत भारत ट्रेनें एक नई तरह की सुपरफास्ट ट्रेन हैं जिसमें आधुनिक तकनीक, तेज़ गति और आरामदायक सफर जैसी कई सुविधाएँ मिल जाती हैं।
    • नया अयोध्या हवाई अड्डा: पवित्र कार्यक्रम के बाद प्रत्येक दिन राम मंदिर के दर्शन के लिये आने वाले लाखों लोगों को समायोजित करने हेतु एयरलाइंस का दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों से सेवा प्रदान करने का इरादा है।
  • राम मंदिर के निर्माण से पहले ही अयोध्या की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। ज़िले में आने वाले पर्यटकों की बढ़ती संख्या स्थानीय लोगों के लिये रोज़गार के नए अवसर पैदा करती है।
    • मंदिर के पास कई नए व्यवसाय विकसित हुए हैं, जो पर्यटकों को विभिन्न प्रकार के देशी हस्तशिल्प प्रदान करते हैं।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2