उत्तराखंड में मदरसे फिर से खुलेंगे | 04 Apr 2025

चर्चा में क्यों?

3 अप्रैल 2025 को, उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने सरकार को एक मदरसे को खोलने का आदेश दिया, जिसे अधिकारियों ने कथित तौर पर "अवैध" रूप से संचालित करने के लिये बंद कर दिया था, बशर्ते कि संस्था राज्य सरकार की अनुमति के बिना इमारत में कोई स्कूल न चलाए।

मुख्य बिंदु

  • मदरसों पर सरकार की कार्रवाई:
    • राज्य सरकार ने कथित तौर पर बिना मान्यता के संचालित होने और मदरसा बोर्ड के मानदंडों को पूरा करने में विफल रहने के कारण 136 से अधिक मदरसों को बंद कर दिया।
    • राज्य के मुख्यमंत्री ने इन संस्थानों के वित्तपोषण की जाँच के भी आदेश दिये।
  • उच्च न्यायालय की अंतरिम राहत:
    • अदालत ने देहरादून स्थित मदरसा इनामुल उलूम को अंतरिम राहत देते हुए उसे पुनः खोलने की अनुमति दे दी।
    • मदरसा मालिकों ने सीलिंग को चुनौती देते हुए तर्क दिया कि वे एक पंजीकृत सोसायटी के तहत धार्मिक स्कूल चलाते हैं और राज्य ने बिना किसी कानूनी अधिकार के परिसर को सील कर दिया है।
    • उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से मदरसे की संपत्ति सील करने में अपनाई गई कानूनी प्रावधानों और प्रक्रियाओं को स्पष्ट करने को भी कहा।
  • उचित प्रक्रिया पर न्यायालय की टिप्पणियाँ:
    • उच्च न्यायालय ने कहा कि मदरसे को बिना कारण बताओ नोटिस दिये सील कर दिया गया तथा याचिकाकर्त्ताओं को सुनवाई से वंचित कर दिया गया।
    • अदालत ने आदेश दिया कि अगली सुनवाई तक संपत्ति को खोल दिया जाना चाहिये, बशर्ते याचिकाकर्त्ता यह वचन दें कि वे राज्य सरकार की मान्यता के बिना मदरसा या स्कूल संचालित नहीं करेंगे।

मदरसा 

  • मदरसा एक अरबी शब्द है, जिसका अर्थ शैक्षणिक संस्थान होता है।
  • आरंभ में इस्लाम में मस्जिदें शैक्षणिक संस्थानों के रूप में कार्य करती थीं, लेकिन 10वीं शताब्दी तक, मदरसे इस्लामी दुनिया में धार्मिक और धर्मनिरपेक्ष शिक्षा दोनों के लिये अलग-अलग संस्थाओं के रूप में विकसित हो गए।
  • सबसे प्रारंभिक मदरसे खुरासान और ट्रांसोक्सेनिया (आधुनिक पूर्वी और उत्तरी ईरान, मध्य एशिया और अफगानिस्तान) में स्थापित किये गए, जहाँ बड़े संस्थान छात्रों, विशेष रूप से गरीब पृष्ठभूमि के छात्रों के लिये आवास उपलब्ध कराते थे।
  • मान्यता प्राप्त मदरसे राज्य बोर्ड के अधीन हैं; गैर-मान्यता प्राप्त मदरसे दारुल उलूम नदवतुल उलमा और दारुल उलूम देवबंद जैसे प्रमुख मदरसों के पाठ्यक्रम का पालन करते हैं।

\