नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


राजस्थान

राजस्थान खदान दुर्घटना

  • 16 May 2024
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में राजस्थान में एक खदान में फँसे हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के सभी 15 अधिकारियों को 15 मई, 2024 को बचा लिया गया।

मुख्य बिंदु

  • कोलिहान खदान में अधिकारियों को खदान शाफ्ट से नीचे ले जाने वाली लिफ्ट की रस्सी टूट गई, जिससे यह घटना घटी।
  • बचाव प्रयास पूरी रात जारी रहा और सभी 14 बचे लोगों को उपचार के लिये जयपुर के एक अस्पताल में ले जाया गया।
  • कोलिहान खदान राजस्थान में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के स्वामित्व वाली यंत्रीकृत भूमिगत तांबे की खदानें हैं।
  • खनन किये गए अयस्क का प्रसंस्करण खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स के कंसेंट्रेटर प्लांट में किया जाता है।
  • कोलिहान खदान नीम का थाना ज़िले में स्थित है और खेतड़ी कॉपर बेल्ट के उत्तरी सिरे का हिस्सा है, जिसका क्षेत्रफल 162.23 हेक्टेयर है।

खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स

  • खेतड़ी अरावली रेंज की तराई में स्थित है, जो ताम्र अयस्क का भंडार है और उत्तर में सिंघाना से लेकर दक्षिण में रघुनाथगढ़ तक इसे 80 किमी. लंबा मेटलोजेनेटिक प्रांत/क्षेत्र बनाता है, जिसे खेतड़ी कॉपर बेल्ट के नाम से जाना जाता है।
  • इस बेल्ट/पेटी में सघन वलित प्रोटेरोज़ोइक अवसादी चट्टान हैं जिनका आधार नीस चट्टानें हैं और उत्तरी दिल्ली वलित पेटी/फोल्ड बेल्ट का एक हिस्सा है।
  • बेल्ट के प्रमुख खनिज भंडार हैं: खेतड़ी, कोलिहान, बनवास, चाँदमारी, धानी बसरी, बेनीवालों की ढाणी (नीम का थाना, राजस्थान)।
  • अन्य भंडार हैं: ढोलमाला, अकवाली, मुरादपुरा-पचेरी (झुंझुनू, राजस्थान) और देवतालाई (भीलवाड़ा, राजस्थान)।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow