लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

छत्तीसगढ़

अर्जेंटीना के साथ लिथियम-डील

  • 02 Jan 2024
  • 3 min read

चर्चा में क्यों ?

भारत सरकार के खनन मंत्रालय ने राज्य के स्वामित्व वाली खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड (KABIL) के माध्यम से पाँच-विषम लिथियम ब्लॉकों के संभावित अधिग्रहण और विकास के लिये अर्जेंटीना के खनिक कैमयेन के साथ एक मसौदा अन्वेषण तथा विकास समझौता किया है।

  • कंपनी ने खनिज के "संभावित अन्वेषण, निष्कर्षण, प्रसंस्करण और व्यावसायीकरण" के लिये चिली की खनिक ENAMI के साथ एक गैर-प्रकटीकरण समझौता भी किया है।

मुख्य बिंदु:

  • लिथियम एक क्षार खनिज है, जिसे ‘सफेद सोना’ भी कहा जाता है। यह नरम, चाँदी जैसी सफेद धातु है, जो आवर्त सारणी की सबसे हल्की धातु है।
  • लिथियम के प्रमुख गुणों में उच्च प्रतिक्रियाशीलता, कम घनत्व और उत्कृष्ट विद्युत रासायनिक गुण शामिल हैं।
  • लिथियम प्राकृतिक रूप से स्पोड्यूमिन, पेटालाइट और लेपिडोलाइट सहित विभिन्न खनिजों में पाया जाता है एवं इन खनिजों से निकाला जाता है तथा लिथियम धातु या इसके यौगिकों में परिष्कृत किया जाता है।
    • लिथियम के शीर्ष उत्पादक ऑस्ट्रेलिया, चिली, चीन और अर्जेंटीना हैं।
  • यह स्मार्टफोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रिक वाहन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स में उपयोग की जाने वाली रिचार्जेबल बैटरी का एक महत्त्वपूर्ण घटक है।
    • लिथियम यौगिकों का उपयोग काँच और चीनी मिट्टी की चीज़ें को मज़बूत करने के लिये किया जाता है, जिससे वे अधिक टिकाऊ और गर्मी प्रतिरोधी बन जाते हैं।
    • इसका उपयोग द्विध्रुवी विकार के उपचार में मूड स्टेबलाइज़र के रूप में किया जाता है।
    • लिथियम ग्रीस का उपयोग उच्च दबाव और उच्च तापमान अनुप्रयोगों में किया जाता है।
  • वर्ष 2023 में लिथियम खोजों में वृद्धि देखी गई:
    • जम्मू और कश्मीर में बड़े पैमाने पर भंडार का पता चला (अनुमानित 5.9 मिलियन टन)।
    • राजस्थान में पाए गए भंडार (संभवत: भारत की 80% मांग को पूरा करते हैं)।
    • झारखंड में अतिरिक्त भंडार की पहचान की गई।
  • हालाँकि भारत ने लिथियम ब्लॉकों को नीलामी के लिये रखा है: एक जम्मू-कश्मीर में और दूसरा छत्तीसगढ़ में, EV, लिथियम-आयन बैटरी बनाने एवं अन्य ऊर्जा भंडारण समाधान जैसी श्रेणियों में इसकी अधिकांश घरेलू आवश्यकताएँ पूरी तरह से आयात के माध्यम से पूरी की जाती हैं।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2