लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

झारखंड

झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन की वापसी

  • 04 Jul 2024
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

हेमंत सोरेन को ज़मानत मिलने के बाद, झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के लिये मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पद से इस्तीफा देने की संभावना है।

मुख्य बिंदु:

  • झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक दल की बैठक में नई सरकार गठित करने के लिये औपचारिकताएँ शुरू करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।
  • प्रवर्तन निदेशालय (Directorate of Enforcement- ED) द्वारा कथित भूमि घोटाले से संबंधित धन शोधन (Money Laundering- ML) के आरोप में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने के बाद चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री की भूमिका संभाली

प्रवर्तन निदेशालय (Directorate of Enforcement- ED)

  • प्रवर्तन निदेशालय (ED) एक बहु-विषयक संगठन है जिसका कार्य धन शोधन और विदेशी मुद्रा कानूनों के उल्लंघन के अपराधों की जाँच करना है।
  • यह वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन कार्य करता है
  • भारत सरकार की एक प्रमुख वित्तीय जाँच एजेंसी के रूप में प्रवर्तन निदेशालय भारत के संविधान और कानूनों के सख्त अनुपालन में कार्य करता है।

धन शोधन (Money Laundering- ML)

  • मनी लॉन्ड्रिंग में अवैध रूप से प्राप्त धन की पहचान को छिपाना या गुप्त रखना शामिल है, जिससे ऐसा लगे कि यह वैध स्रोतों से आया है। यह प्रायः अधिक गंभीर अपराधों जैसे कि ड्रग तस्करी, डकैती अथवा अवैध वसूली का एक घटक होता है।
  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund- IMF) के अनुसार, वैश्विक धन शोधन का अनुमान वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product- GDP) के 2 से 5% के बीच है।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2