लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

मध्य प्रदेश

मासिक धर्म स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिये मध्य प्रदेश की पहल

  • 20 Aug 2024
  • 4 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (United Nations International Children's Emergency Fund- UNICEF) की भारत इकाई ने राज्य में किशोरों के बीच मासिक धर्म स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिये मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की पहल की प्रशंसा की।

प्रमुख बिंदु:

  • एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वच्छता एवं सफाई के लिये 'समग्र शिक्षा' कार्यक्रम के तहत 19 लाख विद्यार्थीाओं के खातों में 57.18 करोड़ रुपए की सामूहिक राशि हस्तांतरित की।
  • स्वच्छता एवं स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत कक्षा 7 से 12 तक की विद्यार्थीाओं को सैनिटरी नैपकिन के लिये धनराशि हस्तांतरित की गई है।
  • स्कूल और कॉलेज की लड़कियों को भी स्वच्छता के महत्व और इसके उपायों के बारे में शिक्षित किया जा रहा है।

समग्र शिक्षा योजना

  • इसे वर्ष 2018 में शिक्षा मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया था।
  • यह स्कूली शिक्षा के लिये एक एकीकृत योजना है, जो प्री-स्कूल से लेकर कक्षा 12 तक के संपूर्ण दायरे को कवर करती है।
  • इसका उद्देश्य समावेशी, समतापूर्ण और किफायती स्कूली शिक्षा प्रदान करना है।
  • इसमें सर्व शिक्षा अभियान (SSA), राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA) और शिक्षक शिक्षा (TE) की तीन योजनाओं को शामिल किया गया है।
  • It is being implemented as a centrally sponsored scheme
    • इसमें केन्द्र और अधिकांश राज्यों के बीच वित्तपोषण का अनुपात 60:40 है।

संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (United Nations International Children's Emergency Fund- UNICEF)

  • UNICEF की स्थापना वर्ष 1946 में द्वितीय विश्व युद्ध से प्रभावित बच्चों की मदद के लिये संयुक्त राष्ट्र राहत पुनर्वास प्रशासन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (ICEF) के रूप में की गई थी।
  • वर्ष 1953 में UNICEF संयुक्त राष्ट्र का स्थायी भाग बन गया।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इसे बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा की वकालत करने, उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में मदद करने तथा उनकी पूरी क्षमता तक पहुँचने के लिये उनके अवसरों का विस्तार करने का अधिदेश दिया गया है।
  • UNICEF बाल अधिकार कन्वेंशन, 1989 द्वारा निर्देशित है।
    • यह बच्चों के अधिकारों को स्थायी नैतिक सिद्धांतों और बच्चों के प्रति व्यवहार के अंतर्राष्ट्रीय मानकों के रूप में स्थापित करने का प्रयास करता है।
  • वर्ष 1965 में “राष्ट्रों के बीच भाईचारे को बढ़ावा देने” के लिये शांति के लिये नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • मुख्यालय: न्यूयॉर्क शहर
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2