नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


राजस्थान

भारत करेगा तरंग शक्ति की मेज़बानी

  • 03 Aug 2024
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

सूत्रों के अनुसार, भारत दो चरणों में तमिलनाडु और राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय वायु अभ्यास ‘तरंग शक्ति’ की मेज़बानी करेगा।

मुख्य बिंदु

  • यह भारत में आयोजित अब तक का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अभ्यास होगा, जिसमें 51 देशों को निमंत्रण दिया गया है।
  • भारतीय वायु सेना को दस देशों से उनकी संपत्तियों के साथ भाग लेने तथा 18 देशों से पर्यवेक्षक के रूप में भाग लेने की पुष्टि प्राप्त हो चुकी है।
    • अभ्यास का पहला चरण 6 अगस्त से 14 अगस्त तक तमिलनाडु के सुलूर में आयोजित किया जाएगा और फ्राँस, जर्मनी, स्पेन तथा यूनाइटेड किंगडम सहित चार देश अपने साजो-सामान के साथ इसमें भाग लेंगे।
    • दूसरा चरण 1 से 14 सितंबर तक राजस्थान के जोधपुर में आयोजित किया जाएगा और इसमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, ग्रीस, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात तथा अमेरिका अपने संसाधनों के साथ भाग लेंगे।
  • इस अभ्यास में भारतीय वायु सेना के F-18, A-18, C-130 विमान, F-16 विमान, A-10, KC-130 विमान, KC-135 विमान भाग लेंगे।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow