उत्तराखंड
सुप्रसिद्ध माँ पूर्णागिरि मेले का उद्घाटन
- 10 Mar 2023
- 1 min read
चर्चा में क्यों?
9 मार्च, 2023 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीन माह तक चलने वाले प्रसिद्ध माँ पूर्णागिरि मेले का उद्घाटन किया।
प्रमुख बिंदु
- माँ पूर्णागिरि की चरणस्थली ठुलीगाड़ में हुए समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि छह माह चलने वाली चारधाम यात्रा के दौरान 50 लाख श्रद्धालु दर्शनों को पहुँचते हैं। तीन माह की मेला अवधि के दौरान 35 लाख श्रद्धालु पूर्णागिरि धाम आते हैं।
- माँ पूर्णागिरि मंदिर उत्तराखंड के चंपावत जनपद के टनकपुर के पर्वतीय अंचल में अन्नपूर्णा छोटी के शिखर में लगभग 3000 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। मंदिर को शक्तिपीठ माना जाता है और यह 108 सिद्धपीठों में से एक है। ऐसा माना जाता है कि इसी स्थान पर सती माता की नाभि गिरी थी।
- पूर्णागिरि को पुण्यगिरि के नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर शारदा नदी के पास स्थित है। पूर्णागिरि मंदिर अपने चमत्कारों के लिये भी खासा जाना जाता है।