नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

राजस्थान

किसान सम्मान निधि की राशि में बढ़ोतरी

  • 10 Jun 2024
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को दिये जाने वाले वार्षिक मानदेय में वृद्धि की घोषणा की। 

  • प्रत्येक कृषक परिवार को दी जाने वाली राशि को ₹6,000 से बढ़ाकर ₹8,000 प्रति वर्ष कर दिया गया है।

मुख्य बिंदु

  • वर्तमान में राजस्थान में किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से 5.7 मिलियन किसान सहायता प्राप्त कर रहे हैं, जिसका शुभारंभ वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।
  • राज्य के अंतरिम बजट में वित्तीय सहायता बढ़ाने के लिये 1,400 करोड़ रुपए आवंटित किये गए हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-किसान)

  • परिचय:
    • भूमि धारक किसानों की वित्तीय ज़रूरतों को पूरा करने के लिये 24 फरवरी, 2019 को PM-किसान का शुभारंभ किया गया था।
  • वित्तीय लाभ:
    • योजना के अनुसार प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से देश भर के किसान परिवारों के बैंक खातों में प्रत्येक चार माह में तीन समान किस्तों में 6000/- रुपए प्रतिवर्ष का वित्तीय लाभ अंतरित किया जाता है। 
  • योजना का दायरा:
    • यह योजना शुरू में ऐसे छोटे और सीमांत किसानों (SMF) के लिये थी, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की भूमि थी किंतु बाद में योजना का दायरा सभी भूमिधारक किसानों को शामिल करने के लिये बढ़ा दिया गया था।
  • वित्तपोषण और कार्यान्वयन:
    • यह एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है जिसका पूर्ण रूप से वित्तपोषण भारत सरकार द्वारा किया जाता है।
    • इसे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है।
  • उद्देश्य:
    • इसका उद्देश्य प्रत्येक फसल चक्र के अंत में प्रत्याशित कृषि आय के अनुरूप उचित फसल स्वास्थ्य और उपज सुनिश्चित करने के लिये विभिन्न आदानों की खरीद संबंधी छोटे एवं सीमांत किसानों की वित्तीय ज़रूरतों को पूरा करना है।
    • उक्त प्रकार के खर्चों को पूरा करने के लिये उन्हें साहूकारों के शोषण से बचाना और कृषि में उनकी निरंतरता सुनिश्चित करना।
  • PM-किसान मोबाइल एप:
  • वास्तविक रूप से सत्यापन की व्यवस्था:
    • योजना में निर्धारित प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक वर्ष 5 प्रतिशत लाभार्थियों का अनिवार्य रूप से वास्तविक सत्यापन किया जा रहा है। 
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2