लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

हरियाणा

मुख्यमंत्री द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ जारी

  • 01 Jul 2024
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पानीपत की अनाज मंडी में तीन कल्याणकारी योजनाओं के तहत 83,633 लाभार्थियों को ₹100.68 करोड़ के लाभ जारी किये।

मुख्य बिंदु:

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन, डॉ. भीम राव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाभ वितरित किये गए।
    • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 75,330 नए लाभार्थियों को पेंशन के रूप में ₹22.59 करोड़ की राशि जारी की गई।
    • डॉ. बी.आर. अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत 2,003 लाभार्थियों को घर की मरम्मत के लिये ₹15.09 करोड़ की सहायता राशि जारी की गई।
    • मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 100 वर्ग गज भूमि के 6,300 लाभार्थियों को अधिकार पत्र और ₹1-1 लाख की वित्तीय सहायता के पत्र दिये गए।

डॉ. बी.आर. अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना

  • इसकी शुरुआत हरियाणा राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2021 में की गई थी।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन सभी परिवारों को मकान की मरम्मत/नवीकरण के लिये अनुदान प्रदान करना है। जिनकी वार्षिक आय परिवार पहचान-पत्र में 1.80 लाख रुपए से कम या उसके बराबर है और मकान की मरम्मत की आवश्यकता है तो इस योजना के तहत उन्हें 80000 रुपए की राशि प्रदान की जाती है।

हरियाणा मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना

  • वर्ष 2023 में शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के कमज़ोर और निम्न आय वर्ग के परिवारों को सस्ती दरों पर आवास उपलब्ध कराना है।
  • योजना के तहत उन लोगों को प्लॉट आवंटित किये जाएंगे जिनके पास आवास बनाने के लिये ज़मीन नहीं है।
  • इससे राज्य के गरीब परिवारों का सामाजिक और आर्थिक विकास होगा तथा उन्हें सुरक्षित एवं स्थायी जीवन जीने का मौका मिलेगा।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2