भोपाल में ग्रीन भारत एक्सपो | 25 Mar 2025

चर्चा में क्यों?

मध्यप्रदेश के भोपाल में तीन दिवसीय ग्रीन भारत एक्सपो का 23 मार्च 2025 को समापन हुआ। जिसमें देशभर की प्रतिष्ठित कंपनियों, निर्माताओं और संभावित निवेशकों ने भाग लिया।

मुख्य बिंदु

  • एक्सपो के बारे में:
    • आयोजन

      • एक्सपो का आयोजन इमेजिन इवेंट और डिक्की द्वारा किया गया था।
    • उद्देश्य 
      • इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य ग्रीन एनर्जी और उद्यमिता को बढ़ावा देना था
    • मुख्य आकर्षण:
      • सौर ऊर्जा: बचत और व्यवसाय का सुनहरा अवसर।

      • बिजली बिल से छुटकारा: सोलर सिस्टम अपनाने पर 30 साल तक मुफ्त बिजली का लाभ।

      • लाखों की सब्सिडी: सरकार की योजनाओं के तहत सोलर पैनल और लाइट्स पर आकर्षक सब्सिडी।.

      • ई-व्हीकल्स की विस्तृत रेंज: घरेलू एवं व्यावसायिक उपयोग के लिये इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रदर्शन।

हरित ऊर्जा

  • हरित ऊर्जा (Green energy) नवीकरणीय स्रोतों से प्राप्त ऊर्जा के लिये प्रयुक्त शब्द है। हरित ऊर्जा को प्रायः स्वच्छ, सतत या नवीकरणीय ऊर्जा के रूप में भी जाना जाता है।
    • हरित ऊर्जा का उत्पादन वायुमंडल में जहरीली ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन नहीं करता, जिसका अर्थ है कि यह बहुत कम (या नगण्य) पर्यावरणीय प्रभाव डालता है।
  • हरित ऊर्जा स्रोतों में सौर, पवन, भूतापीय, बायोगैस, पनबिजली और कुछ योग्य बायोमास स्रोतों द्वारा उत्पादित बिजली शामिल हैं।