लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 10 सितंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

हिंदी दिवस के खास अवसर पर पाएँ 40% का विशेष डिस्काउंट सभी ऑनलाइन, पेनड्राइव कोर्सेज़, डीएलपी और टेस्ट सीरीज़ पर, साथ ही बुक्स पर 20% की छूट। ऑफर सिर्फ़ 13 से 14 सितंबर तक वैध

State PCS Current Affairs


उत्तर प्रदेश

गोरखपुर सैनिक स्कूल का उद्घाटन

  • 09 Sep 2024
  • 2 min read

चर्चा में क्यों

हाल ही में उपराष्ट्रपति ने गोरखपुर सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया, इसकी सुविधाओं की प्रशंसा की और पूर्वी उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में इसके योगदान पर ज़ोर दिया।

मुख्य बिंदु 

  • गोरखपुर सैनिक स्कूल विवरण:
    • पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहला सैनिक स्कूल।
    • उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा प्रबंधित दूसरा सैनिक स्कूल।
    • उत्तर प्रदेश में 5वाँ सैनिक स्कूल; अन्य झाँसी, अमेठी, मैनपुरी (रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित) और लखनऊ (उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित) में हैं।
  • उपराष्ट्रपति ने गोरखपुर में गोरखधाम मंदिर का भी दौरा किया।
    • गोरखपुर में गोरखधाम मंदिर नाथ संप्रदाय के एक प्रमुख संत गुरु गोरक्षनाथ को समर्पित है और एक प्रमुख तीर्थ स्थल एवं आध्यात्मिक केंद्र के रूप में कार्य करता है।
    • मंदिर में एक प्रमुख केंद्रीय गुंबद और विस्तृत अंदरूनी भाग के साथ पारंपरिक हिंदू स्थापत्य तत्त्व हैं।

सैनिक स्कूल

  • सैनिक स्कूल आवासीय संस्थान हैं जो पब्लिक स्कूल शिक्षा प्रदान करते हैं और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), नई दिल्ली से संबद्ध हैं।
  • वित्तपोषण: इन स्कूलों को केंद्र और राज्य सरकारों दोनों से वित्तीय सहायता मिलती है।
  • स्थापना: वर्ष1961 में प्रारंभ किये गए सैनिक स्कूलों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश के लिये छात्रों को शैक्षणिक, शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करने के लिये डिज़ाइन किया गया था।
  • शासन: इनका प्रबंधन रक्षा मंत्रालय के अधीन सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा किया जाता है, जिसकी स्थापना सोसायटी पंजीकरण अधिनियम XXI, 1860 के तहत की गई थी।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2