सिंहभूम के गुड़ाबांदा में मिला ‘पन्ना’ | 16 Sep 2021
चर्चा में क्यों?
हाल ही में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) द्वारा किये जा रहे सर्वेक्षण में पूर्वी सिंहभूम ज़िले के गुड़ाबांदा में 25 वर्ग किमी. के दायरे में पन्ने का भंडार होने का अनुमान है।
प्रमुख बिंदु
- गौरतलब है कि जीएसआई द्वारा 7 सितंबर, 2021 से ड्रोन द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है, जिसमें गुड़ाबांदा व ठरकूगोड़ा स्थित चावरी बुरु पहाड़ियों में पन्ना मिलने की संभावना व्यक्त की गई है।
- पन्ना हरे रंग का बेरिल खनिज परिवार का एक बहुमूल्य रत्न है। चूंकि इसे समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, इसलिये इसका उपयोग ज्योतिष के दृष्टिकोण से आभूषणों के रूप में किया जाता है।