लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

हरियाणा

चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव स्थगित किया

  • 02 Sep 2024
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में 31 अगस्त, 2024 को भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India- ECI) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिये मतदान की तारीख को 1 अक्तूबर से बढ़ाकर 5 अक्तूबर कर दिया।

मुख्य बिंदु: 

  • तारीख परिवर्तन का निर्णय: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India- ECI) ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिये मतदान की तारीख 1 अक्तूबर से बढ़ाकर 5 अक्तूबर, 2024 कर दी है और जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों विधानसभाओं के लिये मतगणना की तारीख 4 अक्तूबर से बढ़ाकर 8 अक्तूबर कर दी है।
  • परिवर्तन का कारण: बिश्नोई समुदाय के आसोज अमावस्या उत्सव को ध्यान में रखते हुए तारीख में संशोधन किया गया, ताकि उन्हें उत्सव में भाग लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अनुमति मिल सके।
    • आसोज अमावस्या मुख्य रूप से बिश्नोई समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला एक महत्त्वपूर्ण त्योहार है। इसमें उनके गुरु जम्भेश्वर की याद शामिल है और यह प्रतिवर्ष आसोज महीने के दौरान मनाया जाता है।
  • सामुदायिक प्रतिनिधित्व: यह निर्णय अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रतिनिधित्व के बाद लिया गया, जिसमें बिश्नोई परिवारों द्वारा अपने वार्षिक उत्सव के लिये राजस्थान की यात्रा करने की परंपरा पर प्रकाश डाला गया, जो मूल मतदान तारीख यानी 2 अक्तूबर के साथ मेल खाता है।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2