नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तर प्रदेश

इलेक्रामा-2025

  • 04 Mar 2025
  • 2 min read

चर्चा में क्यों? 

हाल ही में  ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में ‘इलेक्रामा-2025’ का आयोजन किया गया।

मुख्य बिंदु

  • इलेक्रामा 2025 बारे में:
    • यह कार्यक्रम 22-26 फरवरी तक आयोजित किया गया।
    • यह इलेक्रामा का 16वाँ संस्करण था। इसे IEEMA द्वारा आयोजित किया गया। 
    • इसमें भारत सहित दुनिया भर की विद्युत और ऊर्जा तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। जैसे-
      • ई-मोबिलिटी और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर
      • डिजिटल ऊर्जा तकनीक

      • ट्रांसफॉर्मर, स्विचगियर, इंसुलेटर, HVDC सिस्टम

      • फॉल्ट डिटेक्शन और ऑटोमेशन सिस्टम

      • औद्योगिक अनुप्रयोगों के लिये ड्राइव और नियंत्रण प्रौद्योगिकियाँ

इलेक्रामा के बारे में:

  • इलेक्रामा, भारतीय विद्युत और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग का सबसे बड़ा और प्रमुख कार्यक्रम है, जो बिजली क्षेत्र के पारिस्थितिकी- तंत्र को प्रदर्शित करने के लिये आयोजित किया जाता है। 
  • यह कार्यक्रम हर दो साल में आयोजित होता है और यह देश में विद्युत उद्योग के सबसे बड़े समागम के रूप में जाना जाता है।
  • इलेक्रामा का मुख्य उद्देश्य उद्योग के सभी पहलुओं को एक साथ लाना है। 
  • इस आयोजन में विद्युत से जुड़ी हर चीज पर चर्चा की जाती है, जिसमें नई तकनीकें, उत्पाद और आगामी ट्रेंड्स शामिल होते हैं।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2