सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के प्रयास | 11 Jan 2024

चर्चा में क्यों?

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुताबिक सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिये प्रभावी प्रयास किये जाने चाहिये। दुर्घटना संभावित स्थानों पर सड़क सुरक्षा ऑडिट नियमित रूप से किया जाना चाहिये।

मुख्य बिंदु:

  • चारधाम यात्रा से पूर्व प्रदेश के सभी चिह्नित मार्गों पर क्रैश बैरियर का शेष कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाना चाहिये।
  • ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना संभावित स्थान) पर सड़क सुरक्षा ऑडिट नियमित रूप से किया जाना चाहिये।
  • प्रदेश के पर्यटन स्थलों के निकट जिन क्षेत्रों में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है, वहाँ वाहन चालकों के लिये शयनगृह की भी व्यवस्था की जानी चाहिये।
  • बिना लाइसेंस वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए।
  • लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिये लघु फिल्में बनाकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिये।
  • सड़क सुरक्षा जागरूकता की जानकारी स्कूली पाठ्यक्रम में भी शामिल की जानी चाहिये।
  • सड़कों के किनारे अतिक्रमण रोकने के लिये पुलिस, नगर निगम, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) एवं ज़िला प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जानी चाहिये।