हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल | 26 Jul 2024

चर्चा में क्यों?

हाल ही में हरियाणा में सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने अपनी विभिन्न मांगें पूरी न होने के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की, जिससे सरकारी अस्पतालों में सेवाएँ बाधित हो गई हैं।

प्रमुख बिंदु 

  • हड़ताल की शुरुआत हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज़ एसोसिएशन ने की थी, जो राज्य में सरकारी डॉक्टरों का प्रतिनिधित्व करने वाला संगठन है
  • डॉक्टर अपने लिये एक विशेष विभाग की स्थापना करने और कॅरियर उन्नति कार्यक्रम की मांग कर रहे हैं जो केंद्र सरकार के लिये कार्य करने वाले उनके समकक्षों के साथ उन्हें समानता प्रदान करेगा
    • डॉक्टरों की अन्य मांगों में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों की सीधी भर्ती पर रोक लगाना और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिये बॉण्ड की राशि कम करना शामिल है
  • राज्य सरकार ने निकाय से रोगियों पर इस हड़ताल के प्रभाव पर विचार करने की अपील की है।