स्वच्छता महाभियान | 06 Sep 2021

चर्चा में क्यों?

5 सितंबर, 2021 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर जनपद के रैंपस स्कूल, शाहपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में एक सप्ताह तक संचालित होने वाले ‘स्वच्छता महाभियान’ का शुभारंभ किया।

प्रमुख बिंदु

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि संचारी रोगों- इंसेपेलाइटिस, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, हैजा, डायरिया आदि की रोकथाम के लिये इस स्वच्छता महाभियान का शुभारंभ किया गया है।
  • इसमें सफाई, जलनिकासी, सेनिटाइजेशन, फॉगिंग, छिड़काव जैसे कार्य किये जाएँगे। साथ ही पेयजल की शुद्धता का ध्यान रखने के लिये क्लोरीन की टेबलेट भी वितरित की जाएँगी।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 1977-78 से 2017 तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रति वर्ष बड़ी संख्या में बच्चे इंसेफेलाइटिस के कारण जान गँवा देते थे, परंतु वर्ष 2014 में शुरू हुए ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के कारण इंसेपेलाइटिस से होने वाली मौत न्यूनतम स्तर पर है और यह बीमारी लगभग समाप्त हो चुकी है।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाईकर्मियों को उपहार व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने स्वच्छता महाभियान में शामिल सफाईकर्मियों की टोली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।