भावांतर भरपाई योजना | 21 Feb 2025

चर्चा में क्यों?

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य अब आलू उत्पादकों को भावांतर भरपाई योजना का लाभ देगा। यह निर्णय किसानों को मूल्य में उतार-चढ़ाव से बचाएगा और आवश्यक वित्तीय सहायता सुनिश्चित करेगा।

मुख्य बिंदु 

  • वित्तीय सहायता का वितरण:
    • सरकार ने इस योजना के तहत वित्त वर्ष 2023-24 के लिये किसानों को 46.34 करोड़ रुपए की राशि सफलतापूर्वक वितरित की है।
  • भावांतर भरपाई योजना के बारे में:
    • हरियाणा सरकार ने बाज़ार मूल्य में गिरावट के कारण किसानों को होने वाले वित्तीय नुकसान से बचाने के लिये यह योजना शुरू की।
    • इस योजना में 21 बागवानी फसलें शामिल हैं:
      • 5 फल फसलें
      • 14 सब्ज़ी फसलें
      • 2 मसाला फसलें
  • वर्तमान पंजीकरण और सहायता:
    • इस योजना के तहत 3,15,614 किसानों ने 7,02,220 एकड़ भूमि पंजीकृत कराई है।
    • सरकार ने 24,385 किसानों को 110 करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय सहायता प्रदान की है।
  • आलू किसानों के लिये सलाह:
    • किसानों को सलाह दी गई है कि यदि बाज़ार में आलू की कीमतें गिरती हैं तो वे अपनी उपज और आय की सुरक्षा के लिये अपनी आलू की फसल को कोल्ड स्टोरेज में रखें।
  • प्रक्रिया:
    • किसानों को अपनी फसल का पंजीकरण "मेरी फसल मेरा ब्योरा" पोर्टल पर अवश्य कराना होगा।
    • बागवानी विभाग लाभ ज़ारी करने से पहले विवरणों का सत्यापन करता है।
    • इस योजना में भूस्वामियों, पट्टेदारों और किरायेदारों को शामिल किया गया है, जिससे किसानों को व्यापक समर्थन सुनिश्चित हुआ है।