बिहार
BPSC ने परीक्षा रद्द करने से किया मना
- 25 Dec 2024
- 3 min read
चर्चा में क्यों?
हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अध्यक्ष ने 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2024 को रद्द करने की मांग को अस्वीकार कर दिया, जो प्रश्न-पत्र लीक के आरोपों के कारण विवाद में है।
मुख्य बिंदु
- परीक्षा केंद्र में व्यवधान:
- व्यवधान केवल एक परीक्षा केंद्र तक सीमित था और आयोग पुनः परीक्षा आयोजित कर इस समस्या का समाधान कर रहा है।
- बापू परीक्षा परिसर केंद्र पर प्रारंभिक परीक्षा, जो उपद्रवी अभ्यर्थियों द्वारा उत्पन्न व्यवधान के कारण रद्द कर दी गई थी, 4 जनवरी, 2025 को पटना में किसी अन्य स्थान पर पुनः आयोजित की जाएगी।
- पुन: परीक्षा में लगभग 12,000 अभ्यर्थियों के भाग लेने की संभावना है।
- शो कॉज नोटिस:
- BPSC ने व्यवधान में कथित रूप से शामिल 34 अभ्यर्थियों को शो कॉज नोटिस जारी किया है।
- इन उम्मीदवारों को 26 दिसंबर, 2024 तक उत्तर देना होगा, अन्यथा उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।
- पूर्ण निरस्तीकरण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन:
- उम्मीदवारों का एक समूह निष्पक्षता पर चिंता का हवाला देते हुए 13 दिसंबर, 2024 को आयोजित पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहा है।
- प्रदर्शनकारी कई दिनों से गर्दनी बाग में धरने पर बैठे हैं, उनका तर्क है कि केवल एक केंद्र के लिये पुनः परीक्षा कराना "समान अवसर" के सिद्धांत का उल्लंघन है।
नोट:
- शो कॉज नोटिस एक औपचारिक संचार है जो न्यायालय, सरकारी एजेंसी या किसी अन्य आधिकारिक निकाय द्वारा किसी व्यक्ति या संस्था को जारी किया जाता है, जिसमें उनसे उनके कार्यों, निर्णयों या व्यवहार को स्पष्ट करने या उचित ठहराने के लिये कहा जाता है। शो कॉज नोटिस का उद्देश्य प्राप्तकर्त्ता को विशिष्ट चिंताओं या कथित उल्लंघनों के संबंध में प्रतिक्रिया या स्पष्टीकरण देने का अवसर देना है।