नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तर प्रदेश

NSSTA का 17वाँ स्थापना दिवस

  • 19 Feb 2025
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली प्रशिक्षण अकादमी (NSSTA) ने 13 फरवरी, 2025 अपना 17वाँ स्थापना दिवस मनाया।

मुख्य बिंदु 

  • स्थान: 
    • यह दिवस महालनोबिस ऑडिटोरियम, NSSTA, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में मनाया गया।
  • विषय: 
    • इसका विषय था: "सांख्यिकीय उत्कृष्टता के माध्यम से शासन को सशक्त बनाना- क्षमता विकास और सहयोग के 17 वर्ष"
  • उद्देश्य: 
    • सांख्यिकीविदों और क्षेत्र के अधिकारियों को उन्नत कार्यप्रणाली से युक्त करना, उच्च गुणवत्ता वाले डाटा संग्रह को सुनिश्चित करना, साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण का समर्थन करना।

राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली प्रशिक्षण अकादमी (NSSTA):

परिचय:

  • ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में स्थित यह संस्था सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अधीन एक महत्त्वपूर्ण प्रशिक्षण संस्था है।
  • इसकी स्थापना जनवरी 2009 में की गई थी।

उद्देश्य 

  • इसका प्रमुख उद्देश्य भारत में सांख्यिकीय प्रणाली को मज़बूत करना और सांख्यिकीय क्षमता निर्माण को बढ़ावा देना है।
  • इसके तहत केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों, शोधकर्त्ताओं, शिक्षाविदों और अन्य संबंधित व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जाता है।

महत्त्व 

  • सरकारी अधिकारियों और सांख्यिकीविदों को डाटा संग्रहण और विश्लेषण में दक्ष बनाता है।
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सांख्यिकी के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों और विधियों से प्रशिक्षुओं को परिचित कराता है।
  • सांख्यिकी विज्ञान से जुड़े नए अनुसंधान को प्रोत्साहित करने और सरकारी योजनाओं में आँकड़ों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने में सहायक।
  • विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ मिलकर सांख्यिकीय प्रशिक्षण और अनुसंधान को प्रोत्साहित करता है।


close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2