- फ़िल्टर करें :
- सैद्धांतिक प्रश्न
- केस स्टडीज़
कुल प्रश्नों की संख्या : 176
-
निम्नलिखित को ध्यानपूर्वक पढि़ए तथा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिएः
आप पेंशन विभाग में एक क्लर्क के रूप में काम कर रहे हैं। पिछले 18 महीनों से एक सेवानिवृत्त वृद्ध व्यक्ति अपनी फाइल को पास कराने के अनुरोध के साथ आपके कार्यालय में नियमित रूप से आ रहा है, उसे अपनी जीविका और बेटी की शादी के लिये तत्काल पैसे की ज़रूरत है। लेकिन उसकी फाइल को पास करने के लिये आपका सहयोगी, जो उस फाइल पर काम कर रहा है, उससे पैसे (रिश्वत) की मांग कर रहा है। उस वृद्ध व्यक्ति के पास पैसे न होने के कारण वह आपके सहयोगी को पैसे नहीं दे पा रहा है, इसलिये उसकी फाइल पास नहीं हो रही है। आपके कार्यालय के कई कर्मचारियों को बुरा लग रहा है, लेकिन वे सभी इस मुद्दे पर चुप हैं। यह हमारे समाज को प्रभावित कर रहे भ्रष्टाचार का एक चेहरा है, लेकिन अभी तक कोई भी इसके खिलाफ आवाज़ नहीं उठा रहा है।
उपरोक्त मामले में शामिल नैतिक मुद्दा-भ्रष्टाचार है। एक वृद्ध व्यक्ति, पेंशन, जो कि उसका अधिकार है, उसके लिये संघर्ष कर रहा है, लेकिन भ्रष्टाचार की वजह से उसको अपना अधिकार नहीं मिल रहा है। समाज के हर व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिये भ्रष्टाचार को हमारे समाज से दूर करना चाहिये।
(a) आप के अनुसार इस तरह की अभिवृत्ति के क्या कारण हैं?
14 Oct, 2020 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़
(b) आपके सहयोगी की अभिवृत्ति को बदलने में अनुनयन की क्या भूमिका हो सकती है? आप अपने सहयोगी को कैसे समझाएगें? -
आशा गोपालन एक युवा आईपीएस (IPS) अधिकारी हैं। कारागार अधीक्षक के रूप में उनकी नियुक्ति एक ऐसे कारागृह में होती है जहाँ कुछ प्रभावी राजनेता व बाहुबली अपराधी सज़ा काट रहे हैं। अपना कार्यभार संभालते ही आशा को पता चलता है कि इस कारागृह में राजनेताओं तथा अपराधियों को वी.वी.आई.पी (VVIP) सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं तथा कारावास एक प्रकार से उनके लिये होटल जैसी सुविधाएँ प्रदान करता है। इतना ही नहीं, वे जब चाहे कारागृह से बाहर आ-जा सकते हैं और ये सब उनके लिये बड़ी सामान्य सी बात है। आशा जब इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से बात करती हैं, तो उन्हें चुप रहने की सलाह दी जाती है। आशा विरोध करती हैं और इससे पहले कि वइ कोई निर्णय लेतीं उनका तबादला कर दिया जाता है। (250 शब्द)
- उपरोक्त केस स्टडी के आलोक में देश के कारागृहों की अनियमितता पर संक्षिप्त टिप्पणी करें।
- इस घटना से आशा का सिस्टम पर से भरोसा उठ जाता है और वह अपने पद से त्यागपत्र देने का निर्णय लेती हैं। एक मित्र के रूप में आप आशा को क्या सलाह देंगे?
-
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में बढ़ती अलगाववादी हिंसक घटनाओं पर अंकुश लगाने, राज्य के पथ-भ्रष्ट युवाओं को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने एवं वहाँ के विभिन्न समूहों के मध्य सामंजस्य स्थापित करने हेतु आपको अपना वार्ताकार नियुक्त किया है। आप वहाँ जाकर विद्यमान परिस्थिति का अवलोकन कर विभिन्न लोगों एवं समूहों के साथ कई दौर की वार्त्ताएँ एवं संवाद करते हैं। आप पाते हैं कि कुछ समूह अपनी पाकिस्तान परस्त मानसिकता को त्यागने के लिये राजी नहीं हैं, साथ ही कई राजनितिक दल अपनी विभाजनकारी राजनीति से बाज नहीं आ रहे हैं। उक्त परिस्थितियों में आपके समक्ष कौन-कौन सी चुनौतियाँ हैं और इस संबंध में आप सरकार को क्या सुझाव प्रस्तुत करेंगे? (250 शब्द)
12 Dec, 2019 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़ -
निजी अस्पतालों के विषय में लोगों की आम धारणा सामान्यत: यह बनती जा रही है कि-
निजी अस्पताल अपने पेशागत नैतिक मूल्यों को भूल चुके हैं तथा आर्थिक लाभ के लिये उनके द्वारा अपनाए जा रहे अनैतिक एवं अनुचित तौर-तरीके आपराधिक कृत्य बनते जा रहे हैं।
निजी अस्पतालों की मनमानी एवं अमानवीय व्यवहारों के लिये प्रभावी नियम-कानूनों के साथ-साथ सक्षम नियामक संस्थाओं का अभाव ज़िम्मेदार है।
आप स्वास्थ्य विभाग में प्रधान सचिव के पद पर कार्यरत हैं। हाल के दिनों में, समाचार की सुर्खियाँ बन रही मेडिकल पेशे को शर्मशार करने वाली शिकायतों एवं इस संबंध में लोगों की उपरोक्त धारणा के आलोक में आप क्या सुधारात्मक कदम उठाएंगे? (250 शब्द)
05 Dec, 2019 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़ -
आप एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र व सामाजिक न्याय के प्राध्यापक हैं। गजेंद्र जोशी व सुखीराम घनिष्ठ मित्र हैं और आपके प्रिय छात्र हैं। गजेंद्र तथाकथित उच्च जाति से आता है और सुखीराम दलित वर्ग से। दोनों प्रतिभावान व प्रगतिशील विचार वाले हैं। एक दिन दोनों के बीच आरक्षण के मुद्दे पर तीखी बहस होती है। गजेंद्र का कहना है कि न तो उसने और न ही उसके परिवार वालों ने कभी जातिगत आधार पर किसी के साथ कोई भेदभाव किया। उसके मित्रों में सभी जाति-वर्ग के लोग शामिल हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति किसी भी मामले में गजेंद्र से खराब नहीं है, फिर आरक्षण के रूप में महज़ जाति के नाम पर उसके साथ भेदभाव क्यों होता है? वे दोनों आपके पास आते हैं और इस मुद्दे पर आपके विचार जानना चाहते हैं। आरक्षण से संबंधित नैतिक मुद्दों की चर्चा करते हुए उपरोक्त स्थिति के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत करें। (250 शब्द)
30 Nov, 2019 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़ -
आपकी नियुक्ति कृषि विकास अधिकारी के रूप में एक पिछड़े ज़िले के सूदूर ब्लॉक में होती है। इस क्षेत्र की भूमि काफी उपजाऊ है, फिर भी पुरानी कृषि तकनीकों के उपयोग के कारण प्रति हेक्टेयर उत्पादन औसत से काफी कम है। आप अपने क्षेत्र के पंचायत प्रमुखों से मिलते हैं तथा नवीन कृषि तकनीकों के प्रसार के संबंध में सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हैं। यद्यपि वे इन योजनाओं के प्रति बहुत उत्साहित नहीं दिखते तथापि सहयोग का पूरा आश्वासन देते हैं। जब आप क्षेत्र के किसानों से मिलते हैं तो वे इन नई कृषि विधियों/तकनीकों को लेकर पूर्णत: उदासीन दिखते हैं। साथ ही, कई लोग पुरानी कृषि विधियों के प्रति रूढ़िवादी रुख प्रकट करते हैं। अधिकांश लोगों का मानना है कि वे और उनके पूर्वज हमेशा से खेती-किसानी करते रहे हैं इसलिये उन्हें खेती के तरीके सिखाने की आवश्यकता नहीं है। जब आप अपने वरिष्ठ व अन्य सहयोगियों से बात करते हैं तो वे आपको अनावश्यक तनाव न लेने और ब्लॉक स्थित दफ्तर में बैठकर मज़े लेने की सलाह देते हैं। (250 शब्द)
(a) उक्त परिस्थिति में आपके पास कौन-कौन से विकल्प उपलब्ध हैं? प्रत्येक के गुण-दोषों की जाँच कीजिये।
(b) उपरोक्त परिस्थिति में लोगों की अभिवृत्ति में परिवर्तन लाने के लिये आप क्या प्रयास करेंगे?
21 Nov, 2019 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़ -
बीते दिनों नोएडा के एक बड़े निजी स्कूल में 5 साल के एक मासूम बच्चे की हत्या के मामले में जाँच एजेंसी ने उसी स्कूल के एक किशोर छात्र को अभियुक्त पाया है। आरोपी छात्र किशोर एवं वयस्क अवस्था की दहलीज़ पर खड़ा है। पीड़ित पक्ष की मांग है कि आरोपी को वयस्क मानते हुए उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए, जबकि आरोपी पक्ष एवं कई मानवाधिकार संगठनों की मांग है कि उसे किशोर मानते हुए उदार एवं सुधारात्मक कार्रवाई की जाए। यह मामला जुवेनाइल कोर्ट में आपके समक्ष विचार के लिये आता है, जहाँ आप न्यायाधीश हैं।
उक्त मामले के निर्णयन में आप किन-किन पक्षों पर ध्यान देंगे और क्यों? ऐसे हादसों के लिये आप किसे उत्तरदायी मानते हैं? (250 शब्द)
12 Nov, 2019 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़ -
मुज़म्मिल इब्राहिम एक होनहार और प्रतिभावान हॉकी खिलाड़ी है। अपने हालिया प्रदर्शन से उसने सभी खेल प्रेमियों और खेल पंडितों को बेहद प्रभावित किया है। उसकी प्रतिभा व शानदार प्रदर्शन के कारण लोग उसे भारतीय हॉकी के भविष्य के रूप में देखते हैं। भारतीय हॉकी नियंत्रण बोर्ड द्वारा जल्द ही खिलाड़ियों के वार्षिक कॉन्ट्रेक्ट को रिन्यू (Renew) किया जाना है और इस बात की पूर्ण संभावना है कि इब्राहिम को अन्य सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ पहले दर्ज़े (A+) का कॉन्ट्रेक्ट दिया जाएगा। कॉन्ट्रेक्ट की घोषणा से कुछ दिन पहले इब्राहिम की पत्नी द्वारा इब्राहिम पर अनैतिक यौन संबंध, दुर्व्यवहार और घरेलू हिंसा जैसे संगीन आरोप लगाए जाते हैं और मीडिया द्वारा भी इन खबरों को काफी अहमियत दी जाती है। ऐसे में, भारतीय हॉकी नियंत्रण बोर्ड का चेयरमैन होने के नाते इस संबंध में आपको निर्णय लेना है। (250 शब्द)
(a) आपके समक्ष कौन-सी नैतिक दुविधा उपस्थित है?
(b) आपके पास उपलब्ध विकल्पों के गुण-दोषों की जाँच करते हुए उस विकल्प को बताएँ जिसका चयन आप करेंगे।
05 Nov, 2019 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़ -
आप केंद्रीय विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी एक सहकर्मी के प्रति आकर्षित हैं और उसे विवाह का प्रस्ताव देते हैं। वह खुशी-खुशी इसे स्वीकार कर लेती है। आपके इस निर्णय को आप दोनों के परिवार वाले भी खुशी-खुशी सहमति प्रदान कर देते हैं। एक दिन रात्रि भोजन के लिये वह आपको अपने घर पर आमंत्रित करती है और आपको अपने मम्मी, पापा व भाई-बहन से मिलवाती है। आपको सबका व्यवहार काफी अच्छा व आत्मीय लगता है। भोजन के उपरांत वह आपको घर दिखाने ले जाती है। घर के एक कोने में आपको छोटा सा कमरा दिखता है जो घर के बाकी हिस्सों की तुलना में काफी गंदा व अस्त-व्यस्त है और उसके भीतर से आपको एक बूढ़ी महिला के खाँसने की आवाज़ सुनाई देती है। आपके पूछने पर वह बताती है कि बूढ़ी औरत उसकी दादी है जो मानसिक रूप से बीमार है और सबको परेशान करती है, इसलिये उन्हें अलग रखा जाता है। जब आप स्वयं उसकी दादी से मिलते हैं और बात करते हैं तो पाते हैं कि वह एकदम सामान्य है। बातों-बातों में आपको यह भी पता चलता है कि परिवार वाले उनके साथ एकदम उदासीन व उपेक्षित व्यवहार करते हैं। (250 शब्द)
22 Oct, 2019 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़
(a) इस पूरे प्रकरण को आप किस रूप में देखते हैं?
(b) उक्त प्रकरण के आलोक में हमारे देश में वृद्धों की समस्या पर संक्षिप्त टिप्पणी करें और इसके समाधान के उपाय भी सुझाएँ। -
आप रक्षा मंत्रालय में सैन्य साजो-सामान की खरीद के मामले में वरिष्ठ अधिकारी हैं। सेना को विश्वस्तरीय रिवॉल्वरों की तत्काल आवश्यकता के आलोक में सरकार द्वारा टेंडर जारी किया गया है, जिस पर कई कंपनियों ने अपने उत्पादों को बेचने का प्रस्ताव आपके समक्ष प्रस्तुत किया है। साथ ही, आपके एक मित्र के संबंधी ने भी इसके लिये प्रस्ताव पेश किया है और आप उसके उत्पाद की उच्च गुणवत्ता एवं मूल्य-प्रभाविता से संतुष्ट हैं। आप एक ईमानदार अधिकारी हैं लेकिन आपके ही एक रिश्तेदार पर भ्रष्टाचार के एक गंभीर मामले में अभियोग चल रहा है, जिस कारण आप उक्त रक्षा खरीद मामले में निर्णय लेने में खुद को नैतिक दुविधा की स्थिति में पाते हैं।
12 Oct, 2019 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़
इस दुविधा का सामना आप कैसे करेंगे? इस परिस्थिति में आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी? अपने निर्णय के औचित्य का परीक्षण करें। (250 शब्द) -
आपको ज़िलाधिकारी के रूप में एक ऐसे ज़िले का पदभार सौंपा गया है जो महिलाओं के प्रति अपराधों में उस राज्य में शीर्ष स्थान पर है। वह ज़िला पुरुषवादी सामाजिक जड़ता से बुरी तरह ग्रस्त है, वहाँ बालिका शिशु मृत्युदर उच्च है, लिंगानुपात निम्न है तथा परिवार में महिलाओं-बालिकाओं की दोयम स्थिति है। आप एक खुले विचारों वाली निडर महिला अधिकारी हैं एवं किसी भी प्रकार के लैंगिक विभेद को गलत मानती हैं। आप महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके विकास हेतु कई कदम उठाती हैं, लेकिन आपको समाज का सहयोग नहीं मिल रहा है और प्रशासनिक तंत्र भी उदासीन रवैया अपनाए हुए है। उक्त परिस्थिति में आप समाज की मनोवृत्ति में परिवर्तन लाने एवं महिलाओं को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु क्या पहल करेंगी? (250 शब्द)
07 Oct, 2019 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़ -
मुज़म्मिल इब्राहिम एक होनहार और प्रतिभावान हॉकी खिलाड़ी है। अपने हालिया प्रदर्शन से उसने सभी खेल प्रेमियों और खेल पंडितों को बेहद प्रभावित किया है। उसकी प्रतिभा व शानदार प्रदर्शन के कारण लोग उसे भारतीय हॉकी के भविष्य के रूप में देखते हैं। भारतीय हॉकी नियंत्रण बोर्ड द्वारा जल्द ही खिलाड़ियों के वार्षिक कॉन्ट्रेक्ट को रिन्यू (Renew) किया जाना है और इस बात की पूर्ण संभावना है कि इब्राहिम को अन्य सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ पहले दर्ज़े (A+) का कॉन्ट्रेक्ट दिया जाएगा। कॉन्ट्रेक्ट की घोषणा से कुछ दिन पहले इब्राहिम की पत्नी द्वारा इब्राहिम पर अनैतिक यौन संबंध, दुर्व्यवहार और घरेलू हिंसा जैसे संगीन आरोप लगाए जाते हैं और मीडिया द्वारा भी इन खबरों को काफी अहमियत दी जाती है। ऐसे में, भारतीय हॉकी नियंत्रण बोर्ड का चेयरमैन होने के नाते इस संबंध में आपको निर्णय लेना है। (250 शब्द)
01 Jun, 2019 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़
आपके समक्ष कौन-सी नैतिक दुविधा उपस्थित है?
आपके पास उपलब्ध विकल्पों के गुण-दोषों की जाँच करते हुए उस विकल्प को बताएँ जिसका चयन आप करेंगे। -
आप केंद्रीय विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी एक सहकर्मी के प्रति आकर्षित हैं और उसे विवाह का प्रस्ताव देते हैं। वह खुशी-खुशी इसे स्वीकार कर लेती है। आपके इस निर्णय को आप दोनों के परिवार वाले भी खुशी-खुशी सहमति प्रदान कर देते हैं। एक दिन रात्रि भोजन के लिये वह आपको अपने घर पर आमंत्रित करती है और आपको अपने मम्मी, पापा व भाई-बहन से मिलवाती है। आपको सबका व्यवहार काफी अच्छा व आत्मीय लगता है। भोजन के उपरांत वह आपको घर दिखाने ले जाती है। घर के एक कोने में आपको छोटा सा कमरा दिखता है जो घर के बाकी हिस्सों की तुलना में काफी गंदा व अस्त-व्यस्त है और उसके भीतर से आपको एक बूढ़ी महिला के खाँसने की आवाज़ सुनाई देती है। आपके पूछने पर वह बताती है कि बूढ़ी औरत उसकी दादी है जो मानसिक रूप से बीमार है और सबको परेशान करती है, इसलिये उन्हें अलग रखा जाता है। जब आप स्वयं उसकी दादी से मिलते हैं और बात करते हैं तो पाते हैं कि वह एकदम सामान्य है। बातों-बातों में आपको यह भी पता चलता है कि परिवार वाले उनके साथ एकदम उदासीन व उपेक्षित व्यवहार करते हैं। (250 शब्द)
इस पूरे प्रकरण को आप किस रूप में देखते हैं?
उक्त प्रकरण के आलोक में हमारे देश में वृद्धों की समस्या पर संक्षिप्त टिप्पणी करें और इसके समाधान के उपाय भी सुझाएँ।
23 May, 2019 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़ -
हाल ही में आप एक ऐसे ज़िले में ज़िलाधिकारी के रूप में नियुक्त हुए हैं जो प्रशासनिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। आज भी सामंती व्यवस्था के अवशेष यहाँ देखे जा सकते हैं, जहाँ जाति के आधार पर टकराव होते रहते हैं। कृषि का पिछड़ापन, रोज़गार अवसरों की कमी तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य की आधारभूत व्यवस्था से वंचन ने इस ज़िले के लोगों को आधुनिक लोकतांत्रिक व्यवस्था से जुड़ने ही नहीं दिया। लोग अपनी जाति के ही गरीब लोगों की सहायता करके ‘जातीय लगाव’ को सुदृढ़ बनाए हुए हैं। प्रशासनिक एवं राजनीतिक नेतृत्व की स्वार्थता एवं उदासनीता ने न सिर्फ ज़िले के विकास को अवरुद्ध किया है बल्कि जातीय संघर्ष को भी बढ़ाया है। इन्हीं विषम परिस्थितियों में आपको ज़िले में विकास प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है तथा औद्योगिक घरानों से इस ज़िले हेतु निवेश भी आकर्षित करना है।
इन्हीं परिस्थितियों में ज़िले का एक जातीय समूह आपसे मिलता है तथा स्वयं को आपकी जाति का बतलाता है तथा आपसे अनुरोध करता है कि अपनी जाति के लिये आप विपक्षी जाति पर कठोर कार्यवाही करें। साथ ही, आपको यह भी बताया जाता है कि इससे पहले के अधिकारी अपनी जाति के लोगों का साथ देते रहे हैं।
उपर्युक्त केस स्टडी में विद्यमान नैतिक समस्याओं की पहचान करें।
01 Dec, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़
उपर्युक्त केस स्टडी में एक ज़िलाधिकारी की भावनात्मक बुद्धिमता, समस्याओं के समाधान में किस प्रकार सहायक हो सकती है?
ज़िलाधिकारी के रूप में इस ज़िले के विकास के लिये अपनी रणनीति को बिंदुवार बताने का प्रयास करें। -
केस अध्ययन : आप विभाग प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं। 6 माह पहले आपके कार्यालय में एक लड़की का स्थानांतरण हुआ है। उसका स्वभाव अत्यंत सौम्य और शालीन है। उसका कार्य प्रदर्शन भी बेहतर है। एक दिन वह आपके ऑफिस में आती है और 50 हज़ार रुपए की मांग करती है और इसके पीछे वह पारिवारिक समस्या को कारण बताती है। आप उसे अगले दिन आने के लिये कहते हैं। जब आप उसके परिवार की जानकारी जुटाते हैं तो आपको ऐसी किसी समस्या का पता नहीं चलता है। दूसरे दिन जब वह आपसे पैसे लेने आती है तो आप उसको झूठ बोलने के लिये डाँटते हैं। लेकिन वह लड़की आपको धमकी देती है कि यदि उसे पैसे नहीं दिये तो वह आप पर उत्पीड़न का केस कर देगी। प्रश्न : ऐसी स्थिति में आपकी ओर से क्या कार्रवाई होगी? प्रश्न : सभी कार्रवाइयों के गुण-अवगुण बताते हुए अंतिम फैसले का उल्लेख करें।
17 Oct, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़ -
केस अध्ययन : आप एक ज़िले के ज़िलाधीश हैं। आपके ज़िले के एक प्रमुख स्थान पर मंदिर/मस्जिद में सुबह-शाम उपासना/नमाज़ के समय काफी शोर-शराबा होता है। उस क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों का एक समूह आपसे शिकायत करता है कि इस शोर के कारण वे पढ़ नहीं पाते हैं। आपके ज़िले में इस समय सांप्रदायिकता का माहौल नहीं है किंतु आपको डर है कि कोई कदम उठाने से माहौल बिगड़ सकता है। प्रश्न : आप क्या कदम उठाएंगे और क्यों ?
13 Oct, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़ -
केस अध्ययन : सरकार ने देश में उद्यमिता और रोज़गार को बढ़ावा देने के लिये स्टार्ट अप योजना आरंभ की है जिसके तहत स्टार्ट अप स्थापित करने वाले को वित्तीय व अन्य सहायता प्रदान करने का प्रावधान शामिल है। आप एक MNC में उच्च वेतन के साथ कार्यरत हैं। स्टार्ट अप योजना से प्रभावित तथा राष्ट्र भावना से प्रेरित हो आपने जॉब से त्यागपत्र दे दिया और किसानों द्वारा उत्पादित उत्पादों के विपणन और प्रसंस्करण क्षेत्र में सेवा प्रदान करने हेतु स्टार्ट अप स्थापित करने का निर्णय लिया। इसके लिये आपको 10 करोड़ रुपए की आवश्यकता है। आप सरकार के पास लोन के लिये आवेदन करते हैं किंतु सभी अनुमतियों को प्राप्त करने के लिये आपसे पैसे की मांग की जाती है। 1 साल बाद भी आप अपने स्टार्ट अप को आरंभ नहीं कर पाए हैं। प्रश्न : ऐसी स्थिति में आपके पास कौन-कौन से विकल्प हैं? प्रश्न : विभिन्न विकल्पों के गुण-अवगुण बताते हुए सर्वोत्तम कार्रवाई को बताएँ।
10 Oct, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़ -
केस अध्ययन : मान लीजिये कि आप एक निर्माण कंपनी में सीईओ के पद पर कार्यरत हैं। ‘सबके लिये आवास योजना’ के तहत भवन निर्माण के लिये सरकार बोली आमंत्रित करती है। आपकी कंपनी पहले भी सरकारी निर्माण कार्यों में कार्यरत रही है और उच्च गुणवत्ता युक्त कार्य कम खर्च में करने के लिये प्रसिद्ध रही है। आपके कार्य की गुणवत्ता और लागत दोनों आपके प्रतिस्पर्द्धियों से बेहतर हैं। इस पर भी संबंधित अधिकारी टेंडर पास करने के लिये रिश्वत की मांग करता है। टेंडर की प्राप्ति आपके और आपकी कंपनी, दोनों के लिये महत्त्वपूर्ण है। टेंडर न मिलने का अर्थ होगा, आपकी कंपनी की ग्रोथ में गिरावट। साथ ही यह आपके कॅरियर को भी प्रभावित कर सकता है। प्रश्न : ऐसी स्थिति में आपके पास क्या विकल्प होंगे? प्रश्न : सभी विकल्पों के गुण-अवगुण का उल्लेख करते हुए बताएँ कि सबसे बेहतर रास्ता क्या होगा और क्यों?
06 Oct, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़ -
केस अध्ययन : आप दिल्ली में कपड़े के व्यापारी हैं। आप अपने बच्चे का दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ स्कूल में दाखिला कराना चाहते हैं। प्रवेश की संपूर्ण प्रक्रिया के बाद जब प्रवेश की अंतिम लिस्ट जारी की जाती है तो आपके बच्चे का नाम उसमें नहीं होता है। अगले दिन आपके पास आपके यहाँ काम करने वाला कर्मचारी आता है और अपने बच्चे के उसी स्कूल में एडमिशन की बात करता है। आप अचंभित हो जाते हैं। कुछ दिन बाद आपको पता चलता है कि उसके बच्चे का एडमिशन ‘शिक्षा के अधिकार’ के तहत आरक्षित सीट पर हुआ है। ऐसी स्थिति में आप भी फर्ज़ी कागज़ों के सहारे एडमिशन दिलाने का फैसला करते हैं। आप स्कूल में दस्तावेज़ जमा कर देते हैं। इसी दौरान एक एनजीओ द्वारा आरक्षित सीटों पर हो रहे फर्ज़ीवाड़े के मुद्दे को प्रकाश में लाया जाता है। इसकी जाँच के लिये कमेटी गठित की जाती है। इसमें आपके पकड़े जाने की संभावना है फलस्वरूप, आप किसी पिछड़े क्षेत्र में गरीब बनकर रहते हैं। वहाँ आपकी मुलाकात एक व्यक्ति से होती है जिसकी लड़की का एडमिशन भी उस स्कूल में होने की संभावना है। जब लॉटरी के माध्यम से स्कूल में अंतिम लिस्ट तैयार की जाती है, तो आपके लड़के का नाम उसमें होता है लेकिन उस गरीब की बच्ची का नहीं। प्रश्न : इसमें कौन-कौन से नैतिक मुद्दे शामिल हैं? प्रश्न : इस स्थिति में आपके द्वारा की जाने वाली कार्यवाही को बताएँ।
03 Oct, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़ -
केस अध्ययन : आप एसपी के रूप में कार्यरत हैं। आपके एक दोस्त, जो हाल में कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, अपनी ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के लिये जाने जाते हैं। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री के साथ आपके दोस्त के अच्छे संबंध हैं। आपके दोस्त और मंत्री ने अपरिहार्य स्थिति के कारण एक उद्योगपति को विशेष सुविधाएँ प्रदान कीं और नियमों का उल्लंघन किया। कुछ समय बाद एक मीडिया चैनल द्वारा किये गए स्टिंग ऑपरेशन में यह मामला जनता के सामने आ जाता है। आपको जाँच अधिकारी नियुक्त किया जाता है। कोर्ट द्वारा इनके विरुद्ध समन जारी किया जाता है। इस समन का विरोध आपके दोस्त के कई साथी करते हैं और खुले तौर पर आपके दोस्त का समर्थन करते हैं तथा इसे राजनीतिक साजिश करार देते हैं। प्रश्न (क) : इस स्थिति में आपका क्या रुख होगा? प्रश्न (ख) : क्या ‘कानून का बंकन’ और ‘कानून का उल्लंघन’ में कोई अंतर है? क्या ये दोनों अनैतिक हैं? उदाहरण सहित स्पष्ट करें।
08 Sep, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़ -
केस अध्ययन : हाल ही में आपकी नियुक्ति मुख्य विकास अधिकारी के तौर पर हुई है। जब आप अपना कार्यालय ज्वॉइन करते हैं तो आप देखते हैं कि कार्यालय में अव्यवस्था फैली हुई है। न तो कर्मचारी समय पर आते हैं और न ही बिना पैसे दिये कोई कार्य होता है। इस क्षेत्र के लोग सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं। इसके कारण आपके कार्यालय के लोग उन्हें डरा-धमका कर रखते हैं। जब आप इस संदर्भ में सख्ती दिखाने का प्रयास करते हैं तो कर्मचारी इसका विरोध करते हैं और आपका तबादला कराने की धमकी देते हैं। किंतु उसके बावजूद आप कार्यवाही करते हुए दो लोगों को सस्पेंड कर देते हैं और कुछ को नोटिस दे देते हैं। इस कार्यवाही के तुरंत बाद आपको ट्रांसफर का ऑर्डर मिलता है, साथ ही आपको जान से मारने की धमकी दी जाती है। जबकि की गई कार्यवाही को रोकने पर आपके ट्रांसफर को कैंसिल भी किया जा सकता है। हालाँकि आपने इस क्षेत्र में जान-बूझकर ड्यूटी ली थी ताकि लोगों के विकास में सहयोग कर सकें। प्रश्न (क) : आपके पास कौन-कौन से विकल्प मौजूद हैं? प्रश्न (ख) : प्रत्येक विकल्प का मूल्यांकन कीजिये तथा आप कौन-सा विकल्प चुनेंगे और क्यों?
05 Sep, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़ -
केस अध्ययन : आप एक ज़िले के पुलिस अधीक्षक हैं। आपके ज़िले का एक बाहुबली जो कई हत्याओं के आरोप में जेल में बंद था, कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया है। जिस दिन उसकी जमानत हुई, उस दिन उसका स्वागत कई हज़ार लोगों और सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ हुआ। उसके समर्थकों ने हवा में गोलियाँ चलाकर जश्न मनाया और जमकर नारेबाज़ी की। इस घटना से ज़िले में अव्यवस्था तो फैली ही साथ ही समाज में एक दहशत का माहौल पैदा हो गया तथा ऐसी सूचनाएँ मिलने लगीं कि आम आदमी असुरक्षित महसूस कर रहा है। चूँकि उस बाहुबली को राज्य की गठबंधन सरकार के एक प्रमुख दल का समर्थन प्राप्त है, इसलिये उसके समर्थकों की गतिविधियाँ निरंकुश हो गई हैं। एक और महत्त्वपूर्ण पहलू यह है कि बाहुबली एक धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय से है, ऐसी स्थिति में मामले की संवेदनशीलता बढ़ गई है। प्रश्न (क) : उस स्थिति में जिन विभिन्न कार्रवाइयों को आप कर सकते हैं, उनकी पहचान कीजिये। प्रश्न (ख) : अपनी प्रत्येक कार्रवाई के पक्ष-विपक्ष का मूल्यांकन कीजिये।
01 Sep, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़ -
केस अध्ययन : आप एक उभरती हुई सूचना तकनीकी कंपनी के कार्यकारी निदेशक हैं। कंपनी के क्रय-विक्रय दल के प्रमुख श्री X ने एक वर्ष की अल्पावधि में कंपनी के राजस्व को दोगुना करने में योगदान दिया है और कंपनी के शेयर को उच्च मूल्य वर्ग में स्थापित किया है। अतः आप उन्हें पदोन्नत करने पर विचार कर रहे हैं, परंतु आपको कई स्रोतों से महिला सहयोगियों के प्रति उनके रवैये की, विशेषकर महिलाओं पर असंयत टिप्पणियाँ करने की आदत की सूचना मिल रही है। इसके अतिरिक्त वह दल के अन्य सदस्यों, जिसमें महिलाएँ भी शामिल हैं, को नियमित रूप से अभद्र संदेश भी भेजते हैं। एक दिन देर शाम श्री X के दल की एक सदस्या श्रीमती Y आपके पास आती हैं और श्री X के सतत् दुराचरण की शिकायत करती हैं, कि वह उस महिला के प्रति अवांछनीय प्रस्ताव रखते हैं और अपने कक्ष में उसे अनुपयुक्त रूप से स्पर्श करने की चेष्टा करते हैं। इसके साथ ही वह महिला अपना त्यागपत्र देकर कार्यालय से चली जाती है। प्रश्न (क) : उपरोक्त स्थिति में आपके पास क्या-क्या विकल्प हैं? प्रश्न (ख) : इनमें से प्रत्येक विकल्प का मूल्यांकन कीजिये एवं जिस विकल्प को आप चुनते हैं, उसे चुनने का कारण दीजिये।
27 Aug, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़ -
साल-दर-साल देश के एक ही क्षेत्र में बाढ़ और सूखा जैसी भीषण प्राकृतिक आपदाएँ चक्रानुक्रम में लगातार घटित हो रही हैं। इनकी रोकथाम या शमन करने के लिये उन्नत क्रियाविधि संभव है। पहले से चेतावनी प्राप्त करना, पहले से तैयार होने को दर्शाता है। अब ऐसी तकनीक उपलब्ध है जो चक्रवात आने की स्थिति में अग्रिम पर्याप्त सूचना उपलब्ध करा सकती है और सुनामी की स्थिति में कुछ घंटों पहले सूचना उपलब्ध करा सकती है। किसी भी आपदा की स्थिति में प्रथम प्रतिक्रिया करने वाला समुदाय होता है जो परंपरागत रूप से सदैव जरूरतमंदों को जल्द-से-जल्द राहत और मदद प्रदान करने के लिये कार्य करता रहा है। आप उच्च जोखिम चक्रवात वाले किसी जिले के जिलाधिकारी हैं। आपके जिले में मौसम विभाग ने भारी वर्षा और चक्रवात की चेतावनी जारी कर दी है। आप कौन से उपाय सुझाएंगे ताकि समयानुकूल और तीव्र प्रतिक्रिया सुनिश्चित हो सके?
25 Aug, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़ -
केस स्टडी हाल ही में आपको एक ज़िले के ज़िलाधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है। नियुक्ति के बाद आप पाते हैं कि ज़िले के ग्रामीण इलाकों में लड़कियों को स्कूल भेजने के मुद्दे पर काफी तनाव है। गाँव के बड़े महसूस करते हैं कि इससे अनेक समस्याएँ पैदा हो गई हैं, क्योंकि लड़कियों को पढ़ाया जा रहा है और वे घर के सुरक्षित माहौल से बाहर कदम रख रही हैं। उनका विचार यह है कि लड़कियों की न्यूनतम शिक्षा के बाद जल्दी से उनकी शादी कर दी जानी चाहिये। शिक्षा प्राप्ति के बाद लड़कियाँ नौकरी के लिये भी स्पर्द्धा कर रही हैं, जो कि परंपरा से लड़कों का अनन्य क्षेत्र रहा है और इससे बेरोज़गार पुरुषों की संख्या में वृद्धि हो रही है। युवा पीढ़ी महसूस करती है कि वर्तमान में लड़कियों को शिक्षा, रोज़गार तथा जीवन-निर्वाह के अन्य साधनों के संबंध में पुरुषों के समान अवसर प्राप्त होने चाहिये। यह पूरा इलाका इस बात पर वयोवृद्धों और युवाओं के बीच तथा उससे भी आगे दोनों पीढि़यों में स्त्री-पुरुषों के बीच विभाजित है। आपको पता चलता है कि पंचायत या अन्य निकायों में या व्यस्त चौराहों पर भी इस मुद्दे पर वाद-विवाद हो रहा है। एक दिन आपको सूचना मिलती है कि एक अप्रिय घटना घटित हुई है, कुछ लड़कियाँ जब स्कूल के रास्ते में थीं तो उनके साथ छेड़खानी की गई। इस घटना के फलस्वरूप कई सामाजिक समूहों के बीच झगड़े हुए और कानून तथा व्यवस्था की समस्या पैदा हो गई। वाद-विवाद के बाद बड़े-बूढ़ों ने लड़कियों को स्कूल जाने की अनुमति न देने और जो परिवार उनके आदेश का पालन नहीं करते हैं ऐसे सभी परिवारों का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय ले लिया। प्रश्न : पीढ़ियों के बीच संबंधों में समरसता सुनिश्चित करने के लिये आप गाँव के वयोवृद्धों की पितृतंत्रात्मक अभिवृत्ति का किस प्रकार प्रबंधन करेंगे?
14 Jul, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़ -
केस स्टडी : हाल ही में आपको एक ज़िले के ज़िलाधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है। नियुक्ति के बाद आप पाते हैं कि ज़िले के ग्रामीण इलाकों में लड़कियों को स्कूल भेजने के मुद्दे पर काफी तनाव है। गाँव के बड़े महसूस करते हैं कि इससे अनेक समस्याएँ पैदा हो गई हैं, क्योंकि लड़कियों को पढ़ाया जा रहा है और वे घर के सुरक्षित माहौल से बाहर क़दम रख रही हैं। उनका विचार यह है कि लड़कियों की न्यूनतम शिक्षा के बाद जल्दी से उनकी शादी कर दी जानी चाहिये। शिक्षा प्राप्ति के बाद लड़कियाँ नौकरी के लिये भी स्पर्द्धा कर रही हैं, जो कि परंपरा से लड़कों का अनन्य क्षेत्र रहा है और इससे बेरोज़गार पुरुषों की संख्या में वृद्धि हो रही है। युवा पीढ़ी महसूस करती है कि वर्तमान में लड़कियों को शिक्षा, रोज़गार तथा जीवन-निर्वाह के अन्य साधनों के संबंध में पुरुषों के समान अवसर प्राप्त होने चाहिये। ये पूरा इलाका इस बात पर वयोवृद्धों और युवाओं के बीच तथा उससे भी आगे दोनों पीढ़ियों में स्त्री-पुरुषों के बीच विभाजित है। आपको पता चलता है कि पंचायत या अन्य निकायों में या व्यस्त चौराहों पर भी इस मुद्दे पर वाद-विवाद हो रहा है। एक दिन आपको सूचना मिलती है कि एक अप्रिय घटना घटित हुई है, कुछ लड़कियाँ जब स्कूल के रास्ते में थीं तो उनके साथ छेड़खानी की गई। इस घटना के फलस्वरूप कई सामाजिक समूहों के बीच झगड़े हुए और कानून तथा व्यवस्था की समस्या पैदा हो गई। वाद-विवाद के बाद बड़े-बूढ़ों ने लड़कियों को स्कूल जाने की अनुमति न देने और जो परिवार उनके आदेश का पालन नहीं करते हैं ऐसे सभी परिवारों का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय ले लिया। प्रश्न : लड़कियों की शिक्षा में व्यवधान डाले बिना उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये आप क्या कदम उठाएंगे ?
13 Jul, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़