लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    स्पष्ट कीजिये कि आचारनीति समाज और मानव का किस प्रकार भला करती है।

    16 Apr, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्न

    उत्तर :

    उत्तर की रूपरेखा:

    • आचार नीति और समाज में अंतर्संबंध क्या है?
    • ये किस प्रकार सामाजिक समंजस्य बनाने में मानव की मदद करते हैं।

    अगर इस विचार को निर्विवाद मान लें कि हर व्यक्ति सुख की आकांक्षा रखता है तो हमें यह भी स्वीकार करना होगा कि बिना किसी नियंत्रण के ‘अपने-अपने’ सुखों के निर्धारण और उसकी प्राप्ति के तरीकों में व्यापक भिन्नता होगी, परिणामतः एक व्यापक संघर्ष का जन्म होगा जो अंततः बलशाली के पक्ष में झुक जाएगा। इससे एक प्रकार की अराजकता उत्पन्न होगी, जो मानव और समाज दोनों के अस्तित्व पर संकट उत्पन्न करेगी। इसी भयावह और अराजक स्थिति से बचने के लिये जिन अनेक व्यवस्थाओं का निर्माण हुआ, उनमें ‘आचारनीति’ एक महत्त्वपूर्ण तत्त्व है। मानव और समाज कल्याण के संदर्भ में आचारनीति के महत्त्व को निम्नांकित बिंदुओं के माध्यम से व्यक्त किया जा सकता हैः

    • इससे समाज की नैतिक व्यवस्था का निर्माण होता है जिसमें दया, करुणा, समानुभूति और परोपकार जैसे मूल्य समाहित होते हैं। इस प्रकार समाज वंचितों का पक्षधर बनता है।
    • यह शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व पर बल देती है साथ ही निकृष्ट सुखों के ऊपर उत्कृष्ट सुखों को वरीयता देती है। इससे सामाजिक विचलन कम होता है तथा समाज में एक प्रकार का संतुलन बना रहता है।
    • आचारनीति एक समय में समाज में आम सहमति का निर्माण करती है जिससे व्यक्ति ‘स्व-प्रेरणा’ से सत्य, न्याय जैसे उच्च मूल्यों का अनुगमन करता है।
    • इस प्रकार आचारनीति स्थानिक विशेषताओं से युक्त और ऐतिहासिक रूप से निर्मित एक ऐसी व्यवस्था का निर्माण करती है, जो समाज को कल्याणकारी मार्ग पर चलने के लिये प्रेरित करती है।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2