लद्दाख के स्टोंगडे गाँव के सामाजिक कार्यकर्ता छुल्टिम छोंजोर को उनके सामाजिक कार्यों के लिये पद्म श्री पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया था ।
उन्होंने समाज के लिये अपना जीवन और संपत्ति समर्पित कर दी है।
वह एक सरकारी कर्मचारी थे, जिन्होंने 1965 से 2000 तक राज्य के हस्तशिल्प विभाग में कार्य किया था।
वह इस क्षेत्र में सड़क संपर्क की कमी के कारण नाखुश थे जिसके चलते ही उन्होंने इस क्षेत्र में कार्य करने का निर्णय किया था।
सामाजिक कार्य
छोंजोर का सामाजिक कार्य तब सामने आया जब उन्होंने मई 2014 से जून 2017 तक शिंकूला दर्रे से होते हुए लद्दाख क्षेत्र की जास्कर घाटी में कारग्यक गाँव से लेकर हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र लाहौल और स्पीति ज़िले के दारचा गाँव तक लगभग 38 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया। .
उन्होंने अपनी जेब से 57 लाख रुपये खर्च कर सड़क बनाने के लिये अपनी पुश्तैनी संपत्ति बेच दी।
उनके कार्य को सीमा सड़क संगठन प्राधिकरण ने मान्यता दी, जिसने बाद में सड़क निर्माण करने की ज़िम्मेदारी ली।