नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

इन्फोग्राफिक्स


मैप

फारस की खाड़ी

  • 10 Oct 2022
  • 1 min read

फारस की खाड़ी दक्षिण-पश्चिमी ईरान और अरब प्रायद्वीप के बीच अरब सागर की एक शाखा है।

Persian-Gulf

मुख्य बिंदु:

  • भौगोलिक अवस्थिति:
    • अरब सागर की एक भुजा; दक्षिण-पश्चिमी ईरान और अरब प्रायद्वीप के मध्य।
    • सीमावर्ती देश: इराक, कुवैत, सऊदी अरब, बहरीन, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और ईरान।
    • यह पूर्व में ओमान की खाड़ी एवं होर्मुज जलडमरूमध्य से जुड़ा हुआ है।
      • होर्मुज जलडमरूमध्य उत्तर में केशम द्वीप और ईरान के तट और दक्षिण में अरब प्रायद्वीप के मुसंडम प्रायद्वीप के बीच स्थित है।
  • सामरिक महत्त्व:
  • हाल की संबंधित घटनाएँ:
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow