नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

Z-मोड़ टनल

  • 13 Jan 2025
  • 2 min read

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस 

प्रधानमंत्री ने Z-मोड़ टनल का उद्घाटन किया जिसका उद्देश्य सभी मौसम में लद्दाख और कश्मीर की कनेक्टिविटी में सुधार करना है।

  • अवस्थिति: कश्मीर के गंदेरबल में 8,650 फीट की ऊँचाई पर स्थित 6.5 किलोमीटर लंबी Z-मोड़ टनल, श्रीनगर-लेह राजमार्ग (NH-1) पर हिमस्खलन-प्रवण क्षेत्र को बायपास करती है।
    • इसे थजीवास ग्लेशियर के नीचे बनाया गया है और इस टनल का नाम बदलकर सोनमर्ग टनल किया गया है। 
  • समयरेखा: 2,400 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित यह परियोजना वर्ष 2015 में BRO के तहत शुरू हुई थी लेकिन बाद में इसे राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) द्वारा विकसित किया गया।
  • सामरिक साझेदारी: जोजिला टनल के साथ मिलकर यह परियोजना लद्दाख तक सड़क कनेक्टिविटी में सुधार करेगी, जिससे श्रीनगर और लद्दाख के बीच मार्ग की दूरी 6 किमी. कम हो जाएगी।
    • एशिया की सबसे लंबी द्विदिशिक टनल, जोजिला टनल (14.15 किमी) श्रीनगर, कारगिल और लेह के बीच सभी मौसम में कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी।
  • सामरिक महत्त्व: इस टनल से सैन्य आवश्यकताओं और नागरिकों के लिये लद्दाख तक वर्ष भर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।

और पढ़ें: Z-मोड़ टनल

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2