इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

Z-मोड़ सुरंग

  • 26 Oct 2024
  • 2 min read

स्रोत: बिज़नेस स्टैंडर्ड

श्रीनगर-सोनमर्ग राजमार्ग पर स्थित रणनीतिक बुनियादी ढाँचा परियोजना Z-मोड़ सुरंग में आतंकवादी हमले में सात लोगों की मृत्यु हो गई। जम्मू-कश्मीर में किसी प्रमुख बुनियादी ढाँचा परियोजना पर यह पहला आतंकवादी हमला है।

Z-मोड़ सुरंग:

  • यह 6.4 किलोमीटर लंबी सुरंग है, जिसका उद्देश्य श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोनमर्ग को सभी मौसम में संपर्क प्रदान करना है ।
  • मूल रूप से इसकी योजना वर्ष 2012 में सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation- BRO) द्वारा बनाई गई थी। बाद में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (National Highways & Infrastructure Development Corporation Limited- NHIDCL) द्वारा एक निजी कंपनी को पुनः निविदा दी गई।

सामरिक महत्त्व: 

  • सुरंग का निर्माण ऐसे क्षेत्र में किया जा रहा है जहाँ हिमस्खलन की आशंका रहती है, जिससे शीतकाल में अधिकांश समय सोनमर्ग तक जाने वाली सड़क पर आवागमन असंभव हो जाता है।
  • यह बड़ी ज़ोजिला सुरंग परियोजना का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है और लद्दाख तक सभी मौसम में संपर्क के लिये आवश्यक है, जिससे सैन्य कर्मियों को लद्दाख के सीमावर्ती क्षेत्रों तक त्वरित पहुँच की सुविधा मिलती है।
  • यह संपर्क पाकिस्तान सीमा के पास तैनात भारतीय रक्षा बलों और पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना के खिलाफ तैनाती के लिये महत्त्वपूर्ण है।

और पढ़ें: अवसंरचना परियोजनाओं को सरकार द्वारा प्रोत्साहन

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2