नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

चर्चित स्थान

यमन और हूती

  • 20 Mar 2025
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू

अमेरिका ने वैश्विक शिपिंग मार्गों के लिये खतरे का उल्लेख करते हुए लाल सागर में हूती समूह के मिसाइल और ड्रोन हमलों का मुकाबला करने के लिये यमन में हूती नियंत्रित क्षेत्रों पर हवाई हमले बढ़ा दिये हैं।

  • यमन: यह अरब प्रायद्वीप के दक्षिणी सिरे पर मध्य पूर्व में अवस्थित है और इसकी सीमाएँ सऊदी अरब (उत्तर) और ओमान (पूर्व) से लगती है। इसकी तटरेखा लाल सागर (पश्चिम), अदन की खाड़ी, अरब सागर और गार्डाफुई चैनल (दक्षिण) के अनुदिश है।
    • जिबूती और यमन के बीच बाब अल-मंदेब जलडमरूमध्य एक प्रमुख समुद्री अवरोध बिंदु है, जो लाल सागर और स्वेज़ नहर के माध्यम से हिंद महासागर को भूमध्य सागर से जोड़ता है, जो वैश्विक व्यापार की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है।
  • हूती: यह उत्तर-पश्चिमी यमन का एक जैदी शिया उग्रवादी समूह है जो वर्ष 1990 के दशक में यमन सरकार के खिलाफ विद्रोही समूह के रूप में उभरा। इन्हें ईरान का समर्थन प्राप्त है और ये एक्सिस ऑफ रेजिस्टेंस (ईरानी समर्थित मिलिशिया का अनौपचारिक गठबंधन) का हिस्सा हैं तथा गाज़ा संघर्ष के जवाब में यह समूह बाब अल-मंडेब जलडमरूमध्य में इज़रायल के जहाज़ों पर हमले करता है।

Yemen

और पढ़ें: लाल सागर में बढ़ता संकट

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2