नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना

  • 07 Dec 2024
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी

हाल ही में, सहकारिता मंत्रालय ने सहकारी क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना की प्रगति पर प्रकाश डाला, जिसमें पूरे भारत में प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) में गोदामों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

  • इस योजना का उद्देश्य विकेंद्रीकृत भंडारण सुविधाएँ, प्रसंस्करण इकाइयाँ और कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करके PACS को सशक्त बनाना है।
    • 24 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में PACS में गोदामों और अन्य बुनियादी ढाँचे का विकास किया जाएगा, जिससे भंडारण में सुधार होगा तथा खाद्यान्न की बर्बादी कम होगी।
  • अनाज भंडारण योजना की पायलट परियोजना के अंतर्गत महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, असम, तेलंगाना, त्रिपुरा और राजस्थान में 11 PACS में अनाज भंडारण गोदामों का निर्माण किया गया है।
    • पायलट परियोजना को आगे बढ़ा दिया गया है तथा गोदामों के निर्माण के लिये 500 से अधिक अतिरिक्त पैक्स की पहचान की गई है।
  • कृषि अवसंरचना कोष (AIF) और कृषि विपणन अवसंरचना योजना (AMI) के माध्यम से पैक्स को सब्सिडी और ब्याज सहायता प्रदान की जाती है।
  • PACS ग्राम स्तरीय सहकारी ऋण समितियाँ हैं जो राज्य स्तर पर राज्य सहकारी बैंकों (SCB) की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय सहकारी ऋण संरचना में अंतिम कड़ी के रूप में कार्य करती हैं।

और पढ़ें: सहकारी क्षेत्र में अनाज भंडारण योजना

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2