लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

विश्व अंगदान दिवस

  • 14 Aug 2024
  • 2 min read

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

हाल ही में अंग दाताओं की महत्त्वपूर्ण आवश्यकता के विषय में जागरूकता बढ़ाने और दाता पंजीकरण को बढ़ावा देने के लिये 13 अगस्त 2024 को विश्व अंगदान दिवस मनाया गया।

  • विश्व अंगदान दिवस 2024 का थीम है: “बी द रीज़न फॉर समवन्स स्माइल टूडे !”
  • अंग प्रत्यारोपण का इतिहास: पहला सफल किडनी/वृक्क प्रत्यारोपण वर्ष 1954 में संयुक्त राज्य अमेरिका में किया गया था।
    • भारत में पहला सफल मृतक दाता हृदय प्रत्यारोपण 3 अगस्त 1994 को हुआ था।
  • अंग दान का महत्त्व: यूनाइटेड नेटवर्क फॉर ऑर्गन शेयरिंग (UNOS) की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 1,03,993 लोगों को जीवन रक्षक अंग प्रत्यारोपण की आवश्यकता है, लेकिन उपलब्ध दाताओं की संख्या काफी अपर्याप्त है, जिससे आपूर्ति-मांग में गंभीर अंतर उत्पन्न हो रहा है।
    • UNOS के अनुसार, प्रत्येक दाता 8 लोगों का जीवन बचा सकता है तथा 75 से अधिक लोगों का जीवन बेहतर बना सकता है।
    • UNOS एक निजी गैर-लाभकारी संगठन है जो केंद्र सरकार के साथ अनुबंध के तहत देश की अंग प्रत्यारोपण प्रणाली का प्रबंधन करता है।
  • प्रारंभ में भारत में राष्ट्रीय अंगदान दिवस 27 नवंबर को मनाया जाता था, लेकिन भारत के पहले सफल मृतक दाता हृदय प्रत्यारोपण की वर्षगांठ मनाने के लिये  इसे 3 अगस्त को स्थानांतरित कर दिया गया।

और पढ़ें: NOTTO वार्षिक रिपोर्ट 2023-24

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2