इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2024

  • 15 Oct 2024
  • 3 min read

स्रोत: पीआईबी

10 अक्तूबर, को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (WMHD) 2024 मनाया गया, जिसमे हाल ही में कार्यस्थल पर हुई आत्महत्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया गया, जो मानसिक स्वास्थ्य पर रोज़गार से संबंधित तनाव के महत्त्वपूर्ण प्रभाव को उज़ागर करती हैं, यहाँ तक ​​कि उन लोगों में भी जो बाहरी रूप से सफल दिखाई देते हैं।

  • WMHD 2024 की थीम है- कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य। 
  • पृष्ठभूमि: WMHD की शुरुआत सबसे पहले वर्ष 1992 में विश्व मानसिक स्वास्थ्य महासंघ (WFMH) द्वारा की गई थी। 
    • WHO द्वारा आयोजित WMHD का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना, मानसिक स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा देना, तथा व्यक्तियों और समुदायों के लिये मानसिक कल्याण के महत्त्व पर ज़ोर देना है। 
    • मानसिक बीमारी के उदाहरणों में अवसाद, चिंता विकार, सिज़ोफ्रेनिया, भोजन संबंधी विकार और व्यसनकारी व्यवहार शामिल हैं।
  • सांख्यिकी: आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 में मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों की संख्या बढ़ाने और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया गया है।
    • राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NMHS) 2015-16 के अनुसार , भारत में 10.6% वयस्क लोग मानसिक विकार यानी मेंटल डिसऑर्डर के शिकार हैं। जबकि मानसिक स्वास्थ्य विकार और अन्य विभिन्न विकारों के बीच उपचार में 70% तथा 92% का अंतराल है।
  • सरकारी पहल: 
  • मानसिक स्वास्थ्य पर नीतिगत सिफारिशें:
    • मनोचिकित्सकों की संख्या को 0.75 मनोचिकित्सकों से बढ़ाकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के नियम के अनुसार प्रति लाख जनसंख्या के लिये 3 मनोचिकित्सक तक पहुँचाने के प्रयासों में वृद्धि।
    • विकारों की शीघ्र पहचान के लिये स्कूल जाने से पहले यानी आंगनवाड़ी स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना।

और पढ़ें: भारत में मानसिक स्वास्थ्य पहल

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2