नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

विश्व ड्रग दिवस 2024

  • 28 Jun 2024
  • 2 min read

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

प्रतिवर्ष 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग तथा उनकी अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है, जिसे विश्व ड्रग दिवस के रूप में भी जाना जाता है।

  • इस दिवस की स्थापना दिसंबर 1987 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिये की गई थी।
  • वर्ष 2024 का थीम था “साक्ष्य स्पष्ट है: रोकथाम में निवेश करें”
  • मादक पदार्थों की अवैध तस्करी एवं उनका दुरुपयोग एक अंतर्राष्ट्रीय समस्या है और साथ ही संयुक्त राष्ट्र ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNODC) के अनुसार वर्ष 2018 में दुनिया भर में लगभग 269 मिलियन लोगों ने मादक पदार्थों का उपयोग किया।
    • वर्ष 1997 में स्थापित, UNODC विश्व स्तर पर मादक पदार्थ नियंत्रण एवं अपराध रोकथाम कार्यालय के रूप में कार्य करता है।
  • गृह मंत्रालय के अनुसार, भारत में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र तथा पंजाब वर्ष 2019 से वर्ष 2021 के बीच तीन वर्षों में NDPS अधिनियम के तहत दर्ज सर्वाधिक FIR वाले शीर्ष तीन राज्य हैं।

और पढ़ें… नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2