रैपिड फायर
WAVES 2025 और क्रिएटिव इकोनॉमी
- 11 Feb 2025
- 2 min read
स्रोत: इकोनॉमिक टाइम्स
प्रधानमंत्री ने भारत के क्रिएटिव मीडिया और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये WAVES (विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन) की वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की।
WAVES:
- WAVES सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा मीडिया एवं मनोरंजन (M&E) उद्योग के लिये आयोजित एक वैश्विक शिखर सम्मेलन है।
- शिखर सम्मेलन का उद्देश्य उद्योग जगत के नेताओं, हितधारकों और नवप्रवर्तकों को एक साथ लाकर चुनौतियों का समाधान करना, संभावनाओं का पता लगाना और वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देना है, जिससे इस क्षेत्र के भविष्य पर प्रभाव पड़े।
- शिखर सम्मेलन में "क्रिएट इन इंडिया चैलेंज" का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य भारत की रचनात्मक और मीडिया अर्थव्यवस्था में नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है।
क्रिएटिव इकोनॉमी (ऑरेंज इकोनॉमी):
- क्रिएटिव इकोनॉमी एक ज्ञान-आधारित क्षेत्र है जिसमें क्रिएटिव गुड्स (रचनात्मक वस्तुएँ) और सेवाओं का सृजन, उत्पादन और वितरण शामिल है ।
- इसमें विज्ञापन, वास्तुकला, कला, फैशन, फिल्म, संगीत, फोटोग्राफी, प्रकाशन, अनुसंधान एवं विकास तथा सॉफ्टवेयर जैसे उद्योग शामिल हैं।
- भारत की क्रिएटिव इंडस्ट्री 30 बिलियन अमेरिकी डॉलर की है और देश की लगभग 8% कामकाजी आबादी को रोज़गार देती है। वर्ष 2023 में, भारत में 100 मिलियन से अधिक कंटेंट क्रिएटर होंगे।
भारत का मीडिया एवं मनोरंजन (M&E):
- भारत का मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग, जो विश्व का पाँचवाँ सबसे बड़ा उद्योग है (पहला स्थान अमेरिका का है), वर्ष 2028 तक 44.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक बढ़ने का अनुमान है।
और पढ़ें: क्रिएटर्स इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिये क्रिएट इन इंडिया चैलेंज