नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

WASP-121b एक्सोप्लैनेट

  • 27 Feb 2025
  • 2 min read

स्रोत: अर्थ

खगोलविदों ने यूरोपीय दक्षिणी वेधशाला (ESO) के वेरी लार्ज टेलीस्कोप (VLT) का उपयोग करके 900 प्रकाश वर्ष दूर स्थित बाह्यग्रह WASP-121b (टाइलोस) के वायुमंडल का 3D मानचित्रण किया है, जिससे इसके जटिल मौसम प्रतिरूप एवं रासायनिक संरचना का पता चला है। 

WASP-121b (टाइलोस):

  • यह वर्ष 2016 में खोजा गया एक गैस विशाल एक्सोप्लैनेट है जो पीले-सफेद एफ-टाइप तारे WASP-121 की परिक्रमा करता है। 
    • इसका आकार बृहस्पति से 1.87 गुना तथा द्रव्यमान 1.18 गुना अधिक है।
  • प्रकार: यह एक अल्ट्रा हॉट जुपिटर (एक गैसीय पिंड, जो अपने होस्ट स्टार के बहुत निकट से परिक्रमा करता है) है, जिसका परिक्रमण काल 30 अर्थ ऑवर है।

Exoplanets

मुख्य निष्कर्ष:

  • चरम जलवायु परिस्थितियाँ: WASP-121b में ज्वारीय अवरोधन के कारण अत्यधिक तापमान विषमताएँ हैं, जिसमें एक गोलार्द्ध अत्यधिक गर्म तथा दूसरा ठंडा होता है, जिससे गतिशील वायुमंडलीय प्रारूप संचालित होता है।
  • जेट स्ट्रीम और पवन का प्रारूप: शक्तिशाली जेट स्ट्रीम और तेज़ गति वाली पवनें, विशिष्ट वायुमंडलीय प्रवाह का निर्माण करती हैं।
  • रासायनिक संरचना: इसके वायुमंडल में लोहा, सोडियम, हाइड्रोजन और टाइटेनियम शामिल हैं, जिसमें 3 अलग-अलग परतें हैं: आधार पर लौह युक्त पवनें, बीच में सोडियम से युक्त तीव्र जेट स्ट्रीम और शीर्ष पर हाइड्रोजन से युक्त पवनें, जो इसकी अनूठी जलवायु को आकार प्रदान करती हैं।

atmospheric_layers_of_WASP-121b

और पढ़ें: एक्सोप्लैनेट वायुमंडल में बेरियम

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2