संयुक्त राष्ट्र का WSIS 2024 “चैंपियन” पुरस्कार | 08 Jun 2024
स्रोत: पी. आई. बी
हाल ही में भारत सरकार के दूरसंचार अनुसंधान एवं विकास केंद्र, सी-डॉट (Centre for Development of Telematics) ने "सेल ब्रॉडकास्ट इमरजेंसी अलर्टिंग के माध्यम से मोबाइल-सक्षम आपदा लचीलापन" श्रेणी में संयुक्त राष्ट्र का WSIS 2024 "चैंपियन" पुरस्कार जीता।
- विश्व सूचना समाज शिखर सम्मेलन (World Summit on the Information Society- WSIS) +20 फोरम 2024 का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecom Union- ITU) द्वारा किया गया।
- ITU सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT) के लिये संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है।
- इसकी स्थापना वर्ष 1865 में हुई थी और इसका मुख्यालय जिनेवा, स्विटज़रलैंड में है।
- भारत वर्ष 1952 से ITU का नियमित सदस्य बना हुआ है।
- यह पुरस्कार सामाजिक प्रभाव हेतु प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के लिये सी-डॉट की प्रतिबद्धता को मान्यता देता है तथा यह सभी के लिये प्रारंभिक चेतावनी (EW4All) और ITU के कॉमन अलर्टिंग प्रोटोकॉल (Common Alerting Protocol- CAP) जैसी वैश्विक पहलों के अनुरूप है।
- AI फॉर गुड ग्लोबल समिट (WSIS के साथ आयोजित) में सी-डॉट ने धोखाधड़ी/अनधिकृत मोबाइल कनेक्शनों का पता लगाने के लिये ASTR (टेलीकॉम सिम सब्सक्राइबर वेरिफिकेशन हेतु AI और फेशियल रिकॉग्निशन संचालित समाधान) जैसे अपने AI-संचालित समाधानों का प्रदर्शन किया।
और पढ़ें: आपातकालीन चेतावनी प्रणाली, सेल ब्रॉडकास्ट तकनीक