नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

ब्राज़ीलियन लीफ लिटर मेंढकों की अल्ट्रासोनिक आवाज़ें

  • 18 Apr 2024
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू

शोधकर्त्ताओं ने ब्राज़ीलियाई वर्षावन में एक उल्लेखनीय घटना का पता लगाया है जिसमें लीफ लिटर वाला एक छोटा मेंढक, मनुष्यों की उपस्थिति में पराध्वनिक संकेत उत्पन्न करता है।

  • ब्राज़ील के वर्षावनों में लीफ लिटर के मेंढक (हैडडस बिनोटाटस) पराध्वनिक संकेत उत्सर्जित करते हैं, जो संभावित रूप से शिकारियों को रोकते हैं अथवा सुरक्षा हेतु अन्य पशुओं को आकर्षित करते हैं।
    • इस कॉल की आवृत्ति मनुष्यों की श्रवण सीमा के भीतर 7 किलोहर्ट्ज़ (kHz) से 20 किलोहर्ट्ज़ तक होती है अथवा यह मानवीय श्रवण सीमा से परे 20 किलोहर्ट्ज़ से 44किलोहर्ट्ज़ तक होती है।
      • "सामान्य" मानव श्रवण आवृत्ति सीमा 20 हर्ट्ज और 20 किलोहर्ट्ज़ के बीच होती है।
    • मनुष्यों के लिये अश्रव्य होते हुए भी, इन आवृत्तियों को चमगादड़, कृंतक एवं छोटे प्राइमेट जैसे संभावित शिकारियों द्वारा पहचाना जा सकता है, जो संभावित रूप से अपनी व्यापक आवृत्ति सीमा में शिकारियों की एक शृंखला को नियंत्रित कर सकते हैं।
  • यह खोज इन पराध्वनिक संकेत के उनके उद्देश्य के साथ ही शिकारियों एवं पारिस्थितिकी तंत्र पर उनके प्रभाव के बारे में प्रश्न उठाती है।

और पढ़ें… डांसिंग फ्रॉग

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow