नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

टाइगर ट्रायम्फ 2025

  • 04 Apr 2025
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी.

1 अप्रैल 2025 को, भारतीय नौसेना ने द्विपक्षीय संयुक्त मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) जल-थल अभ्यास, टाइगर ट्रायम्फ 2025 के चतुर्थ संस्करण का उद्घाटन किया।

  • दो चरणों में आयोजित होने वाले इस अभ्यास का उद्देश्य अमेरिका-भारत सामरिक समुद्री सहयोग को मज़बूत करना और उनकी रक्षा साझेदारी को सुदृढ़ करना है।
  • बंदरगाह चरण: विशाखापत्तनम में आयोजित इस चरण में समुद्र आधारित प्रशिक्षण अभ्यास की योजना बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा तथा इसमें विशेष ऑपरेशनों तथा वायु, समुद्री, साइबर और अंतरिक्ष में मल्टी-डोमेन ऑपरेशनों पर सत्र शामिल होंगे।
  • समुद्री चरण: द्विपक्षीय सेनाएँ संयुक्त कमान और नियंत्रण केंद्र के माध्यम से समुद्री, जलस्थलीय और HADR ऑपरेशन संचालित करेंगी।
    • यह चरण काकीनाडा (आंध्र प्रदेश) में जलस्थलीय लैंडिंग के बाद एक मानवीय राहत और चिकित्सा प्रतिक्रिया शिविर (एयर-पोर्टेबल भीष्म चिकित्सा उपकरण के साथ) की स्थापना के साथ संपन्न हुआ।
  • साइबर और अंतरिक्ष विशेषज्ञों के साथ-साथ तीनों सेनाओं के विशेष अभियान बल इस अभ्यास में भाग लेंगे और एयर-पोर्टेबल भीष्म चिकित्सा उपकरण का प्रदर्शन करेंगे।
  • भारत और अमेरिका के बीच अन्य संयुक्त अभ्यासों में युद्ध अभ्यास (सैन्य), कोप इंडिया (वायु) और वज्र प्रहार शामिल हैं ।

भारत-अमेरिका संबंध:

India-US Partnership

और पढ़ें: भारत-अमेरिका कॉम्पैक्ट पहल

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2