आदित्य-L1 द्वारा खींची गई सूर्य की छवियाँ | 14 Jun 2024
स्रोत : द हिंदू
हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा मई 2024 में प्राप्त हुए महत्त्वपूर्ण सौर (भू-चुंबकीय) तूफान के दौरान अपने आदित्य-L1 सौर मिशन से प्राप्त की गई छवियाँ जारी कीं।
- रिमोट सेंसिंग पेलोड सोलर अल्ट्रावायलेट इमेजिंग टेलीस्कोप (SUIT) तथा विज़िबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ (VELC) द्वारा अन्य पेलोड के साथ अंतरिक्ष में लैग्रेंज पॉइंट्स से ये छवियाँ प्राप्त की गई।
- इन छवियों से सौर प्रज्वालाओं, ऊर्जा वितरण, सूर्य कलंकों का अध्ययन करने, अंतरिक्ष मौसम को समझने एवं भविष्यवाणी करने, व्यापक तरंगदैर्घ्य रेंज में सौर गतिविधि तथा यूवी विकिरण की निगरानी करने में सहायता प्राप्त होगी और साथ ही दीर्घकालिक सौर विविधताओं एवं पृथ्वी के पर्यावरण प्रभाव के अध्ययन में भी सहायता प्राप्त होगी।
आदित्य L1:
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने पहले सौर मिशन, आदित्य-L1 का प्रक्षेपण किया।
- यह सूर्य के कोरोना का अध्ययन करेगा तथा सूर्य के व्यवहार के बारे में बहुमूल्य डेटा और जानकारी प्रदान करेगा, जो पृथ्वी की जलवायु तथा अंतरिक्ष मौसम पर सौर गतिविधि के प्रभाव को समझने हेतु महत्त्वपूर्ण है।